---विज्ञापन---

28 कॉपर के तार, एविएशन सेफ्टी और प्लेन को मिलेगा सिग्नल; कैसे होगी राम मंदिर की सुरक्षा?

Ram Mandir Safety Measures Latest Update: अयोध्या के राम मंदिर का काम अभी भी चल रहा है। वहीं इस मंदिर की सुरक्षा के लिए कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर की सुरक्षा से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 29, 2024 15:01
Share :
Ram Mandir

Ram Mandir Safety Measures Latest Update: अगले महीने की 22 तारीख को राम मंदिर का उद्घाटन हुए 1 साल पूरा हो जाएगा। इस 1 साल के भीतर राम मंदिर का नाम देश की टॉप टूरिस्ट लोकेशन्स में जुड़ चुका है। करोड़ों लोगों ने इस साल राम मंदिर का रुख किया। हालांकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम अभी भी चल रहा है। क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर का काम कब तक पूरा होगा और इसकी सुरक्षा के लिए कैसी तैयारियां की गई हैं? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

कैसे होगी राम मंदिर की सुरक्षा?

राम मंदिर की सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। राम मंदिर की संरचना काफी विशाल है, ऐसे में मंदिर को बिजली से बचाने के लिए 28 कॉपर के रॉड लगाए जाएंगे। आसमान से बिजली गिरने की स्थिति में राम मंदिर से शिखर से 28 कॉपर के तार बाहर निकलेंगे और मंदिर को पूरी तरह से कवर कर लेंगे। इससे मंदिर आपदा का शिकार नहीं होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- PM Modi ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी हाइलाइट्स

राम मंदिर में एविएशन सेफ्टी

आमतौर पर ऊंची बिल्डिंग्स या टावर के ऊपर लाल रंग की लाइट लगाई जाती है, जिससे पायलट का उस पर ध्यान जाए और वो इमारत से दूर रहे। राम मंदिर का शिखर भी काफी ऊंचा और विशाल है। राम मंदिर में एविएशन सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में अगर कोई प्लेन राम मंदिर के ऊपर से गुजरेगा, तो उसे सिग्नल दिया जाएगा, जिससे विमान राम मंदिर के नजदीक नहीं आएगा। जाहिर है एविएशन सेफ्टी के लिहाज से भी मंदिर में कई पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

पत्थरों में आया था क्रैक

बता दें कि राम मंदिर के रैंप पर मौजूद 2 पत्थरों के बीच में गैप नहीं था। ऐसे में गर्मियों के दौरान तापमान बढ़ने से पत्थरों में क्रैक आ गया। इसे सही करने के लिए अब क्रैक पत्थरों को निकाल कर वहां नए पत्थर लगाए जाएंगे। वहीं अब दोनों पत्थरों के बीच गैप रहेगा।

कब पूरा होगा राम मंदिर?

राम मंदिर निर्माण बैठक समिति में यह फैसले लिए गए हैं। आज यानी रविवार को इस बैठक का दूसरा दिन है। खबरों की मानें तो आने वाले साल में राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा। सितंबर 2025 तक मंदिर में परकोटा और शूज रैक बन जाएगा। वहीं 2025 के अंत तक मंदिर का काम पूरा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- 60 सेकंड में 1000 राउंड फायर…भारतीय मशीन गन क्यों बनी यूरोप की पहली पसंद? मिला 225 करोड़ का ऑर्डर

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 29, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें