JP Nadda On Mallikarjun Kharge In Rajya Sabha : राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी भड़क उठे और उनसे माफी मांगने की मांग की। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
राज्यसभा में मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि मैं आपसे (उपसभापति) हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुझे बोलने की अनुमति दें। आपको क्या-क्या ठोकना है ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे। इस पर उपसभापति हरिवंश ने भी आपत्ति जताई और कहा कि आप सुबह बोल चुके हैं। इस पर खड़गे ने कहा- उस वक्त केंद्रीय मंत्री सदन में मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़ें : ‘RTI को कमजोर कर रही सरकार…’, डेटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH | Delhi: Ruckus erupted in Rajya Sabha after BJP objected to Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge’s remarks
---विज्ञापन---“…I request you (Deputy Chairman) with folded hands to allow me (to speak)…’aapko kya kya thokna hai thik se thokenge, sarkar ko bhi… pic.twitter.com/tmRH9xzBpb
— ANI (@ANI) March 11, 2025
जेपी नड्डा ने जताई आपत्ति
सदन के नेता और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे की टिप्पणी पर भड़कते हुए कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और चेयर पर हमला अति निंदनीय है। उन्हें इसकी निंदा करनी चाहिए और चेयर के लिए इस भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, ये माफी योग्य नहीं है। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए या इसे हटा दिया जाना चाहिए।
मैं सरकार ने माफी नहीं मांगूंगा : मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं आपसे (उपसभापति) माफी मांगता हूं, मैंने आपके लिए इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने कहा है कि हम सरकार की नीतियों को ठोकेंगे। मैं आपसे माफी मांगता हूं, सरकार से नहीं। मुझे यह कहना है कि इस देश के एक हिस्से और एक हिस्से की जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की बात कहेंगे और ये कहेंगे कि वे असंस्कृति, असभ्य और मानव नहीं हैं तो आपको मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आप देश को तोड़ने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video: मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया और DK को दी नसीहत, जानें क्या बोले?