---विज्ञापन---

देश

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घायलों से मिले राहुल गांधी, बच्चों से बोले- ‘अब डरने की जरूरत नहीं’

लोेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। यहां पर उन्होंने हॉस्पिटल में पाकिस्तान की गोलीबारी से घायल हुए लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने एक स्कूल का दौरा भी किया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 24, 2025 12:56
Rahul Gandhi Poonch visit
Rahul Gandhi Poonch visit

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने पुंछ में एक स्कूल का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। इससे पहले वे हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर उन्होंने पाकिस्तान से सैन्य तनाव के दौरान घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

शनिवार को सुबह राहुल गांधी जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पुंछ पहुंचे। इस दौरान शोक संतप्त लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान सीमा प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद भी मौजूद थे। राहुल गांधी इस दौरान एक स्कूल में पहुंचे और बच्चों से मिले।

---विज्ञापन---

चिंता नहीं करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा

राहुल ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि अब आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता नहीं करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने के लिए आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें इसके साथ ही ढेर सारे दोस्त भी बनाएं। राहुल गांधी ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

ये भी पढ़ेंः  जयशंकर ने मध्यस्थता पर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर ट्रंप पर कसा तंज, जानें क्या बोले विदेश मंत्री?

पाकिस्तानी गोलीबारी में गई थी 13 लोगों की जान

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी धार्मिक स्थलों का दौरा भी करेंगे। जिन बच्चों की पाकिस्तानी गोलीबारी में मौत हुई है राहुल गांधी उनके भी घर जाएंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी और ड्रोन हमलों के कारण 28 लोग मारे गए थे, जिनमें से 13 अकेले पुंछ जिले के थे, वहीं 70 लोग घायल हुए थे। इसके बाद हजारों लोगों ने बंकरों मे शरण ली थी। चार दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर 10 मई को सहमति बनी थी।

ये भी पढ़ेंः पायलट से लेकर CO ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई धूल, ऑपरेशन सिंदूर में महिलाओं की बड़ी भूमिका

First published on: May 24, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें