भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं। सोमवार को भी प्रधानमंत्री ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पहुंचे।
बताया जा रहा है कि वह सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भी वहां मौजूद रहे।
The meeting is regarding discussion for the appointment of new CBI Director: Sources https://t.co/lhRWnrZx7C
— ANI (@ANI) May 5, 2025
---विज्ञापन---
सीबीआई निदेशक चुनने को लेकर क्या है नियम?
पीएमओ में नए सीबीआई निदेशक को लेकर एक बैठक हो रही है, इसमें CJI, राहुल गांधी और पीएम मोदी शामिल हैं। इस बैठक में नए सीबीआई निदेशक के नाम पर चर्चा होने वाली है।
बता दें कि 1986 बैच के अधिकारी सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति तीन मेंबर कमिटी करती है। जिसमें प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष सदस्य होते हैं।
ऐसे में इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्या न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हो रहे हैं।