Congress MP Rahul Gandhi In Telangana: तेलंगाना के संगारेड्डी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रैली के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर लिखा गाना सुनाती दिखाई दे रही है। महिला ने यह गाना सालों पहले खुद ही लिखा है। कांग्रेस ने अपनी ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए कुल 119 सीटों के लिए मतदान होने वाली है। ऐसे में भाजपा से लेकर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी तेलंगाना में एक के बाद एक चुनावी सभा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एंडोले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और राज्य में बीआरएस सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने और राज्य में पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लगाया।
बुजर्ग महिला ने सुनाया राहुल गांधी को गाना
सभा के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर लिखा एक गाना सुनाते दिखाई दे रही है। महिला ने यह गाना सालों पहले खुद ही लिखा था। वीडियो में गाना सुनने के बाद राहुल गांधी उस महिला की सराहना और प्रोत्साहित करते दिखाई दे रहे हैं।
इंदिराम्मा ❤️ pic.twitter.com/f0q7TD2sfp
---विज्ञापन---— Congress (@INCIndia) November 26, 2023
राहुल गांधी ने तेलंगाना सरकार पर बोला हमला
रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”मैं कल शाम तेलंगाना के युवाओं से मिला। युवा अपना पैसा परीक्षा की कोचिंग में लगाते हैं और बीआरएस सरकार हर बार पेपर लीक में शामिल हो जाती है। 8000 किसानों ने आत्महत्या क्यों की?” दलित बंधु योजना, बीआरएस के विधायक 3 लाख रुपये की कटौती क्यों करते हैं? केसीआर देश में सबसे भ्रष्ट सरकार चलाते हैं।”
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना की रैली में बोले पीएम मोदी- राहुल गांधी को अमेठी छोड़ केरल तो KCR को भी पड़ा भागना
सरकार बनते ही वादे बन जाएंगे कानूनः राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमने छह वादे किए हैं। हमारी सरकार बनते ही ये छह वादे कानून बन जाएंगे। पहला है महालक्ष्मी योजना – महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2,500 रुपये (ट्रांसफर किए जाएंगे)। कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही गैस सिलेंडर 500 रुपये महंगा हो जाएगा। कांग्रेस सरकार पूरे तेलंगाना में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराएगी।”
तेलंगाना के सभी वादों को हम सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में कानून बना देंगे।
1. महालक्ष्मी योजना
• हर माह महिलाओं को 2,500 रुपए
• राज्य में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
• 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर2. रायथु भरोसा
• किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ सालाना
•… pic.twitter.com/SStoeTW7YR— Congress (@INCIndia) November 26, 2023
बता दें कि, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य में सत्तारूढ़ BRS, Congress और BJP के बीच कांटों की टक्कर है। सभी पार्टियां पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार कर रही हैं।