---विज्ञापन---

Pune Porsche Case: ‘मंत्री-विधायक के कहने पर बदला फॉरेंसिक विभाग का हेड’, अस्पताल के डीन ने लगाए गंभीर आरोप

Pune Porsche Accident Latest Update: पुणे पॉर्श एक्सीडेंट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अस्पताल के डीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसके बाद महाराष्ट्र के एक मंत्री और विधायक सवालों के घेरे में है। जिस डॉक्टर ने हादसे के आरोपी का सैंपल बदला था। उसके बारे में डीन ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: May 29, 2024 19:25
Share :
Pune Porsche Car Accident
3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Pune Porsche Accident: ससून अस्पताल के डीन विनायक काले ने पॉर्श एक्सीडेंट मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर खुलासा किया है। विनायक काले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस डॉक्टर ने आरोपी का सैंपल चेंज किया है। उसको फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग का प्रमुख बनाने के लिए सिफारिश एक मंत्री और विधायक ने की थी। गौरतलब है कि हादसे के बाद किशोर के रक्त के नमूने बदलने के आरोप लगे थे। मामले में विधायक सुनील टिंगरे के हादसे के बाद यरवदा पुलिस स्टेशन में जाने, अफसरों पर आरोपी के खिलाफ नरम रुख अपनाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगा था। हादसे में दो पेशेवर आईटी एक्सपर्ट मारे गए थे।

यह भी पढ़ें:भगवान से मिलने जा रही हैं, ढूंढने की कोशिश की तो जान दे देंगी, तीन सहेलियों ने जो कहा वो…

---विज्ञापन---

विनायक काले ने बताया कि महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ और टिंगरे ने लेटर लिखकर डॉ. अजय तावड़े को फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग का हेड बनाने की जिम्मेदारी दी थी। ये दोनों लोग अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हैं। जो एकनाथ शिंदे गुट के साथ सत्ता में है। तावड़े और ससून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हरनोर को पुणे क्राइम ब्रांच अरेस्ट कर चुकी है। आरोप है कि दोनों ने किशोर के ब्लड सैंपल के नमूने बदलने में मदद की थी। ताकि नमूनों में अल्कोहल की मौजूदगी की बात सामने न आए। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों को इसके एवज में 3 लाख की रिश्वत मिली थी। फिलहाल अस्पताल ने दोनों को उनके पदों से हटा दिया है।

आरोपों के बाद सरकार ने बनाई है जांच टीम

सरकार ने मामला सामने आने के बाद इसकी जांच के लिए जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सापले की अगुआई में टीम बनाई है। मामले में कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि एक्सीडेंट में एक विधायक का बेटा शामिल था। विधायक ने पुलिस पर दबाव बनाया और रक्त के नमूने बदलने के लिए भी कहा। किशोर पुणे के एक बिल्डर का बेटा है, जिसने 19 मई को डॉ. तावड़े से कम से कम 14 बार बातचीत की थी। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को दावा किया था कि किसी के साथ जांच में भेदभाव नहीं किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: May 29, 2024 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें