---विज्ञापन---

देश

जम्मू में जल शक्ति कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डेली वेजर्स को उम्मीद थी कि नव-निर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनके मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 21, 2025 22:12

पंकज शर्मा, जम्मू

जल शक्ति एम्प्लाइज एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने जम्मू में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एसोसिएशन के बैनर तले और जम्मू प्रांत के वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेताओं की अगुवाई में आयोजित किया गया था। प्रदर्शन में जम्मू क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों से आए अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्मचारी और मजदूर शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपने मांगों के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की और मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च किया।

---विज्ञापन---

सरकार ने जानबूझकर डेली वेजर्स की मांगों पर ध्यान न देकर उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया 

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डेली वेजर्स को उम्मीद थी कि नव-निर्वाचित नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनके मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी, लेकिन बजट सत्र में उनकी मांगों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर डेली वेजर्स की मांगों पर ध्यान न देकर उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया है।

पानी बंद हड़ताल का किया समर्थन

प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि एसोसिएशन पूरी तरह से PHE यूनाइटेड फ्रंट की 72 घंटे की पानी बंद हड़ताल का समर्थन करती है। उन्होंने सभी डेली वेजर्स से एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पांच सदस्यीय समिति का गठन कर सरकार मजदूरों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2020 तक के 70 महीनों के बकाया वेतन और न्यूनतम वेतन अधिनियम को लागू करने के लिए किसी समिति की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन सरकार ने इस अहम मुद्दे को भी नजरअंदाज कर दिया।

---विज्ञापन---

मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदर्शन तेज होगा

कर्मचारियों ने स्थायी नियुक्ति, भूमि मामले वाले मजदूरों की नियमितीकरण, बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान, न्यूनतम वेतन अधिनियम का क्रियान्वयन और स्टाफ की कमी को दूर करने जैसी मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो प्रदर्शन और तेज होगा और पानी बंद हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 21, 2025 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें