---विज्ञापन---

देश

रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार चुनाव में EC की भूमिका पर उठाया सवाल, बोले- दोबारा इलेक्शन होगा तो रिजल्ट पलटेगा

बिहार चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमट गया.

Author Written By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 16, 2025 23:35

Robert Vadra on Bihar Election: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है. रविवार को मध्य प्रदेश दौरे पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बिहार में हुए चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हुए और जनता का असली जनादेश सामने नहीं आ सका. उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य में दोबारा चुनाव करवाए जाएं ताकि लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा वापस लौट सके. रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता असल में खुश नहीं है. जो हुआ है वो इलेक्शन कमीशन की वजह से हुआ है. EC ने मदद की है.

राहुल गांधी से करेंगे आंदोलन की शुरुआत


उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोग इस नतीजे से खुश नहीं हैं. जो कुछ हुआ, वह चुनाव आयोग की वजह से हुआ. आयोग ने सत्ता पक्ष की मदद की, इसलिए परिणाम जनता की उम्मीदों के खिलाफ गया.’ रॉबर्ट वाड्रा ने बिना एनडीए का नाम लिए कहा कि बिहार में कोई भी इस नतीजे से सहमत नहीं है. रॉबर्ट वाड्रा ने बताया कि राहुल गांधी जल्द जनता से मुलाकात करेंगे और देशभर के युवाओं को साथ लेकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक नया आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, ‘देश में परिवर्तन जरूरी है. सरकार जो गलत कर रही है, उसे युवा पसंद नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की होगी.’

---विज्ञापन---

बिहार के नतीजों पर विपक्ष में मायूसी


बिहार चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमट गया. कांग्रेस और राजद के नेताओं ने लगातार आरोप लगाया कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे. रॉबर्ट वाड्रा इस समय दो दिन की धार्मिक यात्रा पर मध्य प्रदेश में हैं. वे उज्जैन सहित कई तीर्थस्थलों के दर्शन करने वाले हैं. लेकिन उनकी यह टिप्पणी सियासी गलियारों में जोरदार चर्चा का विषय बन गई है.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 16, 2025 11:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.