TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

प्रियंका गांधी ने बेटे की सगाई-शादी पर लगाई मुहर, रेहान-अवीवा की तस्वीर शेयर करके ऐसे लुटाया प्यार

Raihan Vadra And Aviva Baig: रेहान वाड्रा और अवीवा बेग के रिश्ते को आखिरकार प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने कंफर्म कर ही दिया. दोनों ने बेटे और होने वाली बहू की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके प्यार लुटाया और दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट अब वायरल हो रही है.

रेहान-अवीवा ने भी फोटो शेयर करके 29 दिसंबर को अपनी सगाई कंफर्म की.

Raihan Vadra And Aviva Baig: कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आखिरकार बेटे रेहान की सगाई और शादी पर मुहर लगा ही दी. जी हां, प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने रेहान और अवीवा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके प्यार लुटाया और दोनों के रिश्ते को कंफर्म करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अवीवा रेहान की बचपन की दोस्त हैं, लेकिन पिछले 7 साल दोनों रिश्ते में हैं.

रेहान ने कंफर्म की 29 को सगाई

बता दें कि रेहान ने हाल ही में अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उसके बाद परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया और शादी करने की इच्छा जताई. दोनों परिवार रेहान और अवीवा के रिश्ते से सहमत हैं. गत 29 दिसंबर 2025 को रेहान और अवीवा बेहद निजी समारोह में सगाई भी कर चुके हैं. सगाई के बारे में खुद रेहान ने कंफर्म कर दिया है. रेहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवीवा के साथ फोटो अपलोड करके सगाई को कंफर्म किया.

---विज्ञापन---

प्रियंका गांधी ने पोस्ट की तस्वीर

रेहान ने फोटो के साथ कैप्शन में अंगूठी का इमोजी पोस्ट किया और साथ में 29 दिसंबर 2025 तारीख मेंशन की, जिसका मतलब यह है कि वे दोनों सगाई कर चुके हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेहान और अवीवा की तस्वीर अपलोड की और कैप्शन लिखा कि आप दोनों को बहुत सारा प्यार ❤️❤️ आप दोनों हमेशा एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करते रहें, और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें, जैसे आप 3 साल की उम्र से हैं!

---विज्ञापन---

रॉबर्ट ने फोटो संग लिखा कैप्शन

वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेहान-अवीवा की तस्वीर अपलोड की और एक खूबसूरत कैप्शन दिया कि मेरा बेटा जवान हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्रेम और शक्ति से भरा हो. ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ आगे बढ़ें और खुशहाल जीवन जिएं. इस तरह प्रियंका-रॉबर्ट ने दोनों बच्चों पर प्यार लुटाया.

राजस्थान में दिखे दोनों परिवार

बता दें कि गांधी परिवार ने नए साल का जश्न राजस्थान के रणथम्भौर में मनाया. वहां गांधी परिवार के साथ बेग परिवार भी था, जहां दोनों परिवारों ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को कंफर्म किया. चर्चा है कि अब रेहान और अवीवा की शादी जल्दी ही होगी, जिसकी तारीख का ऐलान जल्दी ही कर दिया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---