Delhi News: उपराष्ट्रपति चुनाव में हुई जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने NDA के उम्मीदवार रहे सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होनें कहा कि ‘वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे’। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हे बधाई दी है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होनें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सी.पी. राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।’
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि ‘सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में आपकी दूरदर्शिता और प्रशासन के बारे में गहन ज्ञान, हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा के लिए हमारे संसदीय लोकतंत्र में सर्वश्रेष्ठ लाने में हमारी मदद करेगा। उच्च सदन की पवित्रता के संरक्षक के रूप में आपकी यात्रा के लिए मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग और 15 इनवैलिड वोटों ने चौंकाया