---विज्ञापन---

शर्मनाक! गर्भवती को छुट्टी नहीं दी, बच्चे की गर्भ में मौत; जानें कब-कहां और कैसे हुआ घटनाक्रम?

Pregnant Government Employee Loses Baby: बॉस के कारण एक गर्भवती महिला ने अपना बच्चा खो दिया। सहयोग नहीं मिलने से वह अस्पताल नहीं पहुंच पाई। बॉस ने उसे छुट्टी देने से भी इनकार कर दिया था। घटनाक्रम के चलते वह सदमे में है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 30, 2024 07:02
Share :
Pregnant Woman
Pregnant Woman

Pregnant Employee Loses Baby Due to Boss: इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक घटनाक्रम हुआ है। गर्भवती महिला को ऑफिस में लेबर पेन उठा, लेकिन बॉस ने उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया और वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई। उसने गर्भ में ही अपना बच्चा खो दिया। मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का है। गत 25 अक्टूबर की घटना है, लेकिन पीड़िता ने अब मीडिया कर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई और बॉस पर आरोप लगाए। पीड़िता का नाम वर्षा प्रियदर्शनी है। वर्षा में बॉस की हरकत की लिखित शिकायत देकर इंसाफ का गुहार लगाई है। महिला ने मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:Indian Army का जाबांज ‘फैंटम’ शहीद, सीने पर खाई आतंकियों की गोली, जानें कब जॉइन की थी सेना?

---विज्ञापन---

उप-मुख्यमंत्री ने तलब की जांच रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा ने जिला कलेक्टर से शिकायत करके CDPO स्नेहलता साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वर्षा ने मानसिक उत्पीड़न और कर्मचारियों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी घटनाक्रम पर दुख जताया और केंद्रपाड़ा कलेक्टर से जांच रिपोर्ट मांगी। ADM नीलू मोहपात्रा ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी (DSWO) को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। केंद्रपाड़ा की DSWO मनोरमा स्वैन ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:‘एक पैसेंजर जिंदा नहीं बचेगा अगर…’; Akasa एयरलाइंस की फ्लाइट में हड़कंप, श्रीनगर जा रहा था विमान

---विज्ञापन---

सहयोग नहीं मिलने से खो दिया बच्चा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा डेराबिश ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत है। वह 7 महीने की गर्भवती थी। गत 25 अक्टूबर को अचानक ऑफिस में उसे दर्द उठने लगा। सहकर्मियों ने CDPO स्नेहलता साहू को मामले की जानकारी दी और वर्षा को अस्पताल पहुंचाने का अनुरोध किया, लेकिन CDPO ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। न ही वर्षा का अस्पताल पहुंचाने में रुचि दिखाई। उसने वर्षा को छुट्टी भी नहीं दी। इस कारण वर्षा को अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और उसने गर्भ में ही अपने बच्चे को खो दिया। इस घटनाक्रम वर्षा और उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। ऑफिस कर्मियों ने भी स्नेहलता के दुर्व्यवहार पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें:‘लॉरेंस बिश्नोई हमें मार देगा…’; अभिनव अरोड़ा को मिली धमकी, मां का दावा- परिवार की जान को खतरा

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 30, 2024 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें