नई दिल्ली: पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में दिल्ली में प्रमुख नेताओं से मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम केवल राज्य के लिए विशिष्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय राजनीति को बिल्कुल भी प्रभावित करेगा। अगर कोई दिल्ली में लोगों से मिल रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर उसका कद बढ़ रहा है। दिल्ली में कई आकर मिले जैसे ममता बनर्जी और केसीआर आदि।
Bihar's political developments are specific to state only. I don't think it will affect national politics at all. If one is meeting people in Delhi, that doesn't mean one's stature is rising on a national level. Even Mamata Banerjee & KCR met many people in Delhi: Prashant Kishor pic.twitter.com/52zwVklaA8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 8, 2022
आगे मीडियो में दिए बयान में उन्होंने कहा कि इसमें नया क्या है, हम कैसे मान लें कि विपक्ष कुछ नया कर रहा है? मुझे नहीं लगता कि यह 2024 के चुनावों से संबंधित कोई नाटकीय बदलाव लाएगा। इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था किबिहार में बदलते राजनीतिक परिदृश्य का राष्ट्रव्यापी असर नहीं पड़ेगा। बिहार राज्य केंद्रित है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा। उस समय कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ रहेगा इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।