---विज्ञापन---

देश

‘भारतीय सेना को खुली छूट’, हाई लेवल मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो गई है, सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है। पीएम ने कहा कि भारत आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Updated: Apr 29, 2025 20:37
PM Narendra Modi, PM Modi Gujarat Visit।
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर 26 मई को जाएंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चली डेढ़ घंटे की मीटिंग खत्म हो गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।

बैठक में क्या बोले पीएम मोदी?

सूत्रों के मुताबिक,  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन-से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

---विज्ञापन---


बता दें कि पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल बैठक हुई और इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने ही की थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और CDS शामिल थे।

First published on: Apr 29, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें