---विज्ञापन---

देश

’11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर’, GST बचत उत्सव को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए लिखा पत्र

22 सितंबर से देश में नया GST लागू हो गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'GST बचत उत्सव' करार दिया है. इस नए टैक्स रिफॉर्म से कई जरूरी चीजों पर टैक्स या तो खत्म कर दिया गया है या 5% की न्यूनतम स्लैब में लाया गया है. पीएम मोदी ने देशवासियों को एक पत्र लिखकर बताया कि इससे किसान, महिला, व्यापारी, मध्यम वर्ग और छोटे उद्योगों को बड़ा फायदा होगा. हेल्थ इंश्योरेंस पर GST अब शून्य कर दिया गया है. रोजमर्रा की चीजें जैसे साबुन, टूथपेस्ट, खाना और दवाइयां अब और सस्ती हो गई हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 22, 2025 19:43
Narendra Modi Letter
पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम लिखा पत्र

22 सितंबर से नया GST लागू हो गया है. इससे कई सामानों की कीमत में कमी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ;GST बचत उत्सव’ कहा है. नया GST लागू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया था और अब उन्होंने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नए GST के फायदे गिनाते हुए लोगों से अपील की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा है कि आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मेरी प्रार्थना है, ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए. इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है. 22 सितंबर से Next Generation GST Reforms लागू होने के साथ ही पूरे देश में ‘GST बचत उत्सव’ की शुरुआत हो गई है. इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा.

---विज्ञापन---

पत्र में आगे लिखा है कि नए GST रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे. रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब या तो टैक्स-फ्री होंगे या 5% की सबसे कम स्लैब में आएंगे. घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब आसान होगा. हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब GST को शून्य कर दिया गया है.

उन्होंने लिखा कि मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारी ‘पहले और अब ‘ के बोर्ड लगाकर, लोगों को बता रहे हैं कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है.

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि हमारी GST यात्रा 2017 में शुरू हुई थी. तब देश को अनेक तरह के टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति मिली थी. इससे ग्राहकों और व्यापारियों, कारोबारियों को बहुत राहत मिली थी. अब ये नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म हमें और आगे ले जा रहे हैं. इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है. इससे हमारे दुकानदार साथियों, लघु उद्योगों की सहूलियत और बढ़ेगी. नागरिक देवो भव हमारा मंत्र है. पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। देश में एक नियो मिडिल क्लास तैयार हुआ है. अब इसे और सशक्त बनाया जा रहा है. हमने मध्यम वर्ग को भी मजबूत किया है. 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है. अगर इनकम टैक्स में छूट और नए GST Reforms को मिलाकर देखें, तो देशवासियों के सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे.

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है कि देश ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसे सिद्ध करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है. नए GST रिफॉर्म्स से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी.
आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. चाहे ब्रांड कोई भी हो, कंपनी कोई भी हो, अगर उसमें भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत लगी है, तो वो स्वदेशी है.

यह भी पढ़ें: आज से लागू हुईं GST की नई दरें, जानें क्या हुआ सस्ता और किसके बढ़े दाम?

प्रधानमंत्री ने देशवासियों के नाम लिखे पत्र में आगे कहा है कि जब भी आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं, तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं और देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं. मैं अपने दुकानदारों और व्यापारियों से भी अपील करता हूं कि वो स्वदेशी सामान ही बेचें. आइए गर्व से कहें, ये स्वदेशी है. आपके घर की बचत बढ़े, आपके सपने पूरे हों, आप अपने पसंद की चीजों के साथ त्योहारों की चमक बढ़ाएं…मेरी यही कामना है.

First published on: Sep 22, 2025 06:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.