---विज्ञापन---

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने बताया क्या है देश की ताकत, 15 अगस्त के लिए की ये खास अपील

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 103वां एपिसोड है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jul 30, 2023 18:05
Share :
Mann Ki Baat

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 103वां एपिसोड है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करते हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कई मुद्दों की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जहां देशवासियों के जज्बे की सराहना की वहीं मॉनसून और जलसंरक्षण पर भी बात की।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की बड़ी बातें…

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों के परेशानी भरे दिन रहे। यमुना समेत कई नदियों में बाढ़ आने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कई पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटनाएं हुई, जिसका हम सबने डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि यहीं ‘सर्वजन हिताय’ भारत की मूल भावना और ताकत है।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बारिश का यह समय वृक्षारोपण’ और जल संरक्षण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का जीर्णोद्धार किया गया जिसकी अब रौनक बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने का कि अभी 50,000 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य चल रहा है। भारतवासी पूरी जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ ‘जल संरक्षण’ के लिए नए-नए प्रयास में जुटे हैं।

सावन के महीने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महीन सदाशिव महादेव की साधना-आराधना के साथ-साथ हरियाली और खुशियों से जुड़ा है। सावन का मतलब आनंद और उल्लास है, जैसे- सावन के झूले, सावन की मेहंदी, सावन के ही उत्सव हैं।

उन्होंने कहा कि सावन के महीने में में शिव भक्त भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं। ‘सावन’ के कारण इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों में खूब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान बनारस पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों में इस साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पिछले साल की तरह ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाने और फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साल जैसे पूरा देश एक साथ आया था, वैसे ही इस बार भी फिर से हमें, हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहना है।

प्रधानमंत्री आगे कहा कि अब कुछ ही दिनों में हम 15 अगस्त का महान पर्व है। देश की आजादी के लिए मर-मिटने वालों को हमें हमेशा याद रखना है। उनके सपनों को सच कर दिखाने के लिए हमें दिन-रात मेहनत करनी है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों की इसी मेहनत को, उनके सामूहिक प्रयासों को सामने लाने का ही एक माध्यम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से भारत लौटी ढाई हजार साल से लेकर ढाई सौ साल तक पुरानी कलाकृतियां के लिए अमेरिका का आभार भी जताया।

साथ ही प्रधानमंत्री ने मेहरम के बिना हज कर लौटने वाली मुस्लिम महिलाओं और उनके खत का भी जिक्र किया और इसके लिए सऊदी अरब सरकार को धन्यवाद भी दिया।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jul 30, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें