---विज्ञापन---

देश

PM आवास पर डेढ़ घंटे चली बैठक खत्म, रक्षा मंत्री, NSA अजीत डोभाल समेत CDS थे मौजूद

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हाई लेवल बैठक चल रही थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, तीनों सेना प्रमुख और CDS शामिल थी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 29, 2025 23:06

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक हाई लेवल बैठक चल रही थी। करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री के आवास पर यह बैठक चली है, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री ने की है। इस हाई लेवल बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेना प्रमुख और CDS भी मौजूद थे।

यह बैठक इसलिए अहम जानी जा रही है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है और 30 अप्रैल को  प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक होनी वाली है।

---विज्ञापन---


इस बैठक के बाद सभी पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ तीनो सेना प्रमुख की मीटिंग होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह बैठक रात 8 बजे सेना भवन में हो सकती है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पीएम आवास पहुंच गए। उनकी मीटिंग में काफी देर तक चली।

अब आगे क्या होगा?

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता हुई इस बैठक के बाद सबकी निगाहें सुरक्षाबलों पर टिकी हुई हैं कि आतंकवाद के खिलाफ क्या एक्शन लिए जाते हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर अटैक कर सकता है। इस संभावना के चलते पाकिस्तान की सेना को अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 30 अप्रैल को होंगी कई अहम बैठकें, पहलगाम हमले के बाद सरकार की रणनीति पर चर्चा संभव

वहीं आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए थे। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना, अटारी चेक पोस्ट को बंद, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना, पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सेना के सलाहकारों को एक हफ्ते के अंदर वापस लौटना जैसे फैसले शामिल थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 29, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें