PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit Speech Highlights Bilaspur BJP Parivartan Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। बिलासपुर में ‘परिवर्तन महा संकल्प रैली’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं बिलासपुर कई बार आया हूं, लेकिन ऐसा उत्साह न भूतो न भविष्यतो। मैंने ऐसा उत्साह नहीं देखा। आज छत्तीसगढ़ की जनता आतंक, अत्याचार और कुशासन से त्रस्त है। इसलिए छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी सरकार लाने का संकल्प लिया है।’
माताओं-बहनों के सपने पूरे करेगा मोदी
पीएम मोदी ने 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 30 साल से ये कानून लटका हुआ था। लेकिन अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साइन कर दिया है। कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी गुस्से में हैं। उन्हें लगता है कि ये माताएं-बहनें अब मोदी को ही वोट देंगी। उनकी नींद हराम हो गई है। आप जानते हैं कि न चाहते हुए भी उन्हें संसद में समर्थन करना पड़ा, क्योंकि आपकी एकता ने उन्हें डरा दिया था। अब उन्होंने एक नया खेल शुरू किया है। अब वे बहनों में भी फूट डालने लगे हैं। उन्हें जातिवाद में तोड़ा जाए, ऐसी साजिश रच रहे हैं। ये आने वाले हजारों साल तक प्रभाव डालने का निर्णय हुआ है। आपको ये तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप का विश्वास बना रहे। ताकि ये मोदी आपके सपने पूरे कर पाए।
मैं गारंटी देने आया हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ये गारंटी देने आया हूं, आपके सपनों को साकार करने में मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपका सपना, मोदी का संकल्प है। छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार होगी। दिल्ली से मैं कितनी भी कोशिश करूं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में लगी रहती है। आपके विकास के लिए मैंने कोई कमी नहीं की। यहां के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सच को स्वीकार किया, तो पार्टी के लोग उन्हें फांसी पर लटकाने की कोशिश करने लगे। कांग्रेस में तूफान मच गया। भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। कांग्रेस सरकार के कारण प्रोजेक्ट रुके हैं, या देरी से चल रहे है। यदि कांग्रेस की सरकार फिर आई तो क्या यहां के युवा, महिला और लोगों का भला होगा?
#WATCH | "Change is finalised in Chhattisgarh. The excitement seen here is the declaration of change. People of Chhattisgarh have decided to not tolerate Congress' atrocities anymore", says PM Narendra Modi at ‘Parivartan Maha Sankalp Rally’ in Chhattisgarh's Bilaspur. pic.twitter.com/rV39hmfUsh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 30, 2023
छत्तीसगढ़ को दिए 6 हजार करोड़ रुपए
जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल की कांग्रेस की सरकार थी, तब रेलवे के लिए 300 करोड़ मिलता था। लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। आप बताइए कहां है 3 सौ करोड़ 6 हजार करोड़। ये है मोदी का छत्तीसगढ़ प्रेम। हम चाहते हैं, छत्तीसगढ़ में रेलवे का तेजी से विकास हो, आप सबको सुविधा मिले। हमने वंदे भारत ट्रेन दी है, कोरोना के संकट में गरीब के इस बेटे ने तय किया मैं अपने हर भाई बहनों को संकट के इस समय मे मुफ्त राशन दूंगा।
मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा धान किसानों के प्रति समर्पित है, इसलिए जब यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो धान किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। पाई-पाई पैसा धान किसानों के खाते में आएगा।
#WATCH | "During the Congress rule, Rs. 300 crores were allocated for the railways. But this year, the BJP has given Rs. 6000 crores… This is 'Modi Model', this is my love for Chhattisgarh. This is my commitment to Chhattisgarh's development. We are trying to electrify the… pic.twitter.com/1tdLyElu8h
— ANI (@ANI) September 30, 2023
तीन सौ रुपए में दी जा रही यूरिया
पीएम निधि किसान सम्मान योजना का इंतजाम ऐसा है कि पैसा सीधे किसान के खाते पहुंचता है। कोई बिचौलिया या कट की मशीन नहीं है। वरना कांग्रेस ने कहा था कि एक रुपए दिल्ली चलता है तो चवन्नी गांवों में पहुंचता है। कोई पंजा इस रुपए को घिस नहीं सकता है। 28 हजार करोड़ रुपए तक किसानों के खाते में पहुंचे हैं।
मुश्किल से मुश्किल समय में भी देश में खाद की कमी न हो, इसका इंतजाम किया गया। दुनिया में कोरोना और युद्ध के चलते खाद के दाम बहुत बढ़ गए हैं। दुनिया में यूरिया की एक बोरी की कीमत तीन हजार रुपए तक बिकती है। भारत में ये तीन सौ रुपए में मिलती है। कहां तीन हजार और कहां तीन सौ रुपए। इसके लिए भारत सरकार की तिजोरी में से हजारों करोड़ रुपए खर्च करती है। ताकि किसान पर बोझ न पड़े। भाजपा सरकार का प्रयास है कि गरीबों का जीवन आसान बने। उनका जीवन स्तर सुधरे। जब आपके सपने पूरे होते हैं तो मेरा संतोष बढ़ जाता है मेरी उर्जा बढ़ जाती है मेरा जीवन धन्य हो जाता है।
#WATCH | "It is my guarantee that your dreams are my resolution… Your dreams will be fulfilled only when there is a BJP government here. No matter how many efforts we make from Delhi, the Congress here fails those efforts. In the last five years, Chhattisgarh got thousands of… pic.twitter.com/6SiSzxEsub
— ANI (@ANI) September 30, 2023
कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को छत दिलाने का होगा
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को पक्का घर देने का लिया जाएगा। कांग्रेस को पीएम मोदी से नफरत इसलिए भी है कि पिछड़ा वर्ग से आया मोदी पीएम कैसे बन गया। उनका तो पीएम कुर्सी पर आरक्षण था। इसलिए वे पिछड़े वर्ग को गाली देने से नहीं चूकते हैं। कांग्रेस आदिवासी, ओबीसी से नफरत करती है। अदालत सजा देती है तो भी सुधरते नहीं हैं।
केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो दलित समाज से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया। दूसरी बार सरकार बनी तो आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया तो उसका भी विरोध किया गया। ये विरोध वैचारिक नहीं था। कांग्रेस एससी समाज को कैसे अपमानित करती है तो गुरु बालदास जी आवाज उठाते रहते हैं। ये कांग्रेस की पुरानी मानसिकता है कि ये किसी भी आदिवासी, एससी, ओबीसी को सम्मान नहीं देते हैं। जो दरबार में हाजिरी लगाता है, वही आगे बढ़ पाता है।
कांग्रेस ने गोबर में भी घोटाला किया, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा
कांग्रेस ने गरीब अन्न कल्याण योजना में भी घोटाला कर दिया। जो राशन में घोटाला करे, उसे दोबारा मौका देना चाहिए क्या? अगर दोबारा मौका मिले, तो छत्तीसगढ़ पूरा बर्बाद हो जाएगा कि नहीं? अगर दोबारा मौका मिला तो घोटाला करने की इतनी हिम्मत मिल जाएगी, कि उन्हें घोटाला करने से कोई रोक नहीं पाएगा।
कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है, लेकिन आप लोगों के बच्चों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने आते ही उसका बंटाधार कर दिया।
कांग्रेस ने सिर्फ शराब घोटाला करके मुनाफा नहीं कमाया है, गोबर को भी नहीं छोड़ा है। कांग्रेस ने लोगो को क्या क्या सपने दिखाए थे, लेकिन उन्हें क्या मिला? विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद ही छग के लोगों ने लोकसभा में बता दिया था। जो लोग दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: मोदी ओबीसी विरोधी, 90 अफसर चला रहे देश, मध्य प्रदेश में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना