---विज्ञापन---

सियासी घमासान के बीच राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी

जयपुर: राजस्थान में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान जा रहें हैं। यह देखने वाली बात होगी की राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक संकट पर वहां क्या बयान देते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम 30 सितंबर को राजस्थान के आबूरोड जाएंगे। जहां से वह आगे गुजरात के अंबाजी धाम के लिए रवाना […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 27, 2022 16:41
Share :
PM Modi

जयपुर: राजस्थान में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान जा रहें हैं। यह देखने वाली बात होगी की राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक संकट पर वहां क्या बयान देते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम 30 सितंबर को राजस्थान के आबूरोड जाएंगे।

जहां से वह आगे गुजरात के अंबाजी धाम के लिए रवाना होंगे। पीएम के स्वागत में आबूरोड पर तैयारी शुरू हो गई है। 30 सितंबर को यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है कि मोदी इस दिन जरूर राजस्थान की राजनीति पर कुछ बोलेंगे।

---विज्ञापन---

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे हैं। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव भी हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अंबाजी में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव का बिगुल फूकेंगे। बताया जा रहा है कि आबू रोड से सीधे ही प्रधानमंत्री अंबाजी के लिए रवाना होंगे।

ऐसे में यहां कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है। लेकिन आने वाले लोगों की संख्या के अनुमान के मुताबिक यहां कानून व्यवस्था समेत सभी इंतजाम रहेंगे। इसी बीच मंगलवार दोपहर कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान से दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वह सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 27, 2022 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें