---विज्ञापन---

PM Modi US Visit: अमेरिकी मीडिया के सवाल पर पीएम मोदी बोले- भारत में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि भारत में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। दरअसल, पीएम मोदी से अमेरिकी पत्रकार ने मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 23, 2023 09:32
Share :
discrimination in India, PM Modi, US media, pm modi speech, joe biden, pm modi us visit

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि भारत में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। दरअसल, पीएम मोदी से अमेरिकी पत्रकार ने मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछा था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई टिप्पणी में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक लोकतंत्र हैं… भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी आत्मा में है और हम इसे जीते हैं और यह हमारे संविधान में लिखा है। भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए क्या कदम उठाने को तैयार है, पीएम मोदी ने कहा कि भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास में विश्वास करता है और इसके साथ चलता है। इसलिए, जब लोग ऐसा (अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव) कहते हैं तो मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है। उन्होंने कहा कि भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और भारत सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं, तो भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं होती है। भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है।

First published on: Jun 23, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें