---विज्ञापन---

देश

कौशल दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी, कहा – 21वीं सदी भारत की होने वाली है

PM Modi Spoke Skills Convocation 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कौशल दीक्षांत समारोह 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का मानना ​​​​है कि 21वीं सदी भारत की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन भारत की वर्तमान प्राथमिकताओं को दर्शाता है। यह […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2023 17:16
PM Modi Video Conference

PM Modi Spoke Skills Convocation 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कौशल दीक्षांत समारोह 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का मानना ​​​​है कि 21वीं सदी भारत की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन भारत की वर्तमान प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें – 5 बड़े मु्द्दे, जिन पर बिछेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बिसात, भाजपा-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर

---विज्ञापन---

‘ये सदी भारत की होने वाली है’

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि व्यापक वैश्विक धारणा है कि 21वीं सदी भारत की सदी होनी तय है। पीएम मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया इस बात पर विश्वास कर रही है कि ये सदी भारत की सदी होने वाली है। भारत की जनसंख्या वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के कई देशों में बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है, तो भारत हर गुजरते दिन के साथ युवा होता जा रहा है। आने वाले दशकों में कुशल युवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, भारत के पास यह बहुत बड़ा लाभ है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकारों में कौशल विकास के प्रति उपेक्षा रही है। हमारी सरकार ने कौशल के महत्व को समझा और इसके लिए अलग मंत्रालय बनाया और अलग बजट आवंटित किया, भारत अपने युवाओं के कौशल में पहले से कहीं अधिक निवेश कर रहा है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उदाहरण दिया, जिसने युवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक करीब 1.5 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, साथ ही कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में लगभग पांच हजार नए आईटीआई स्थापित किए गए हैं, जिसमें 4 लाख से अधिक नई आईटीआई सीटें शामिल हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ कुशल और उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से संस्थानों को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नत किया जा रहा है। (एएनआई)

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2023 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें