---विज्ञापन---

बी-20 में पीएम मोदी बोले, देश के 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

PM Modi Speech on B 20: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले बी-20 (बिजनेस-20) व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान लगभग 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना होगा इस मौके […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 27, 2023 14:29
Share :
PM Modi
PM Modi

PM Modi Speech on B 20: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले बी-20 (बिजनेस-20) व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान लगभग 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना होगा

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि यह उत्सव नवाचार के बारे में है। यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है। उन्होंने साल में एक दिन अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवस के रूप में मनाने का सुझाव देते हुए कहा है कि उद्योग जगत को उपभोक्ता अधिकारों का जश्न मनाने के बजाय उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना चाहिए।

---विज्ञापन---

भारत में त्योहारों का मौसम शुरू

नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की कामयाबी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर पहुंचने के साथ ही 23 अगस्त को ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि चंद्रयान-3 को 23 अगस्त की शाम को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराई गई है। ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है।

---विज्ञापन---

भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा बना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बी-20 बिजनेस समिट में यह भी कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी युवा प्रतिभा है। उद्योग 4.0 के समय भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा बन गया है। व्यवसाय संभावनाओं को समृद्धि में, बाधाओं को अवसरों में और बाधाओं को अवसरों में बदल सकता है।

पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर कहा कि दो-तीन साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजरे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, व्यापारिक घराने और कॉर्पोरेट इकाई को एक सबक दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने महामारी के दौरान दुनिया को आपसी विश्वास दिया। कोविड के दौरान भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाएं मुहैया कराईं।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 27, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें