---विज्ञापन---

केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, भारत की पहली वाटर मेट्रो की करेंगे शुरुआत

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोच्चि के द्वीपों को जोड़ने वाली देश की पहली जल मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। सोमवार से अपने दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान पीएम मोदी कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और चर्च के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। अपनी तरह की यह अनूठी परियोजना कोच्चि […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 26, 2023 16:18
Share :
kerala water metro

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोच्चि के द्वीपों को जोड़ने वाली देश की पहली जल मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। सोमवार से अपने दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान पीएम मोदी कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और चर्च के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। अपनी तरह की यह अनूठी परियोजना कोच्चि और इसके आसपास के लोगों को सुरक्षित, सस्ती और जेब के अनुकूल यात्रा उपलब्ध कराएगी।

पहले चरण में जल मेट्रो आठ इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड नावों के साथ दो रूटों, हाई कोर्ट से वायपिन और वायटीला से कक्कनाड तक की यात्रा शुरू करेगी। हाई कोर्ट से विपिन मार्ग के लिए एकल यात्रा टिकट का किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है। व्यत्तिला से कक्कानाड मार्ग का किराया 30 रुपये होगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Kerala: कोच्चि में पीएम मोदी ने कुर्ता-मुंडु में किया पैदल रोड शो, बोले- ‘पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए’

कोच्चि वॉटर मेट्रो में मिलेंगे पास 

सिंगल-जर्नी टिकट के अलावा, कोच्चि वॉटर मेट्रो के पास साप्ताहिक, मासिक और तिमाही पास भी होंगे। उद्घाटन प्रस्ताव के रूप में, यात्री विभिन्न यात्रा पासों की खरीद पर छूट का आनंद ले सकते हैं। 12 ट्रिप वाले साप्ताहिक ट्रिप पास की कीमत 180 रुपये होगी, जबकि 50 ट्रिप के साथ 30 दिनों के लिए वैध मासिक ट्रिप पास की कीमत 600 रुपये होगी। तिमाही पास की कीमत 1,500 रुपये होगी और यात्री 90 दिनों की अवधि के भीतर 150 ट्रिप का लाभ उठा सकेंगे। कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुक किए जा सकते हैं। कोच्चि वॉटर मेट्रो लिमिटेड और कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एमडी लोकनाथ बेहरा के मुताबिक, हाई कोर्ट से वीपिन तक पहला रूट 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दूसरा रूट व्याटिला से कक्कनाड 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू होगा।

पीएम मोदी की यात्रा के बारे में सब कुछ

पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नेवल एयर स्टेशन पर उतरेंगे और वहां से सेक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड्स के रोड शो के हिस्से के रूप में जाएंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा की व्यवस्था के तहत शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ रोड शो के मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – PM Modi Kerala Vist: पीएम मोदी का केरल को डबल गिफ्ट, आज वंदे भारत और वॉटर मेट्रो का देंगे तोहफा

कॉलेज के मैदान में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और ‘युवम 2023’ कार्यक्रम के तहत युवाओं के साथ बातचीत भी करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्टि की है कि पीएम मोदी युवा सम्मेलन के बाद ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों से मिलेंगे। राज्य के विभिन्न चर्चों के आठ प्रमुख पुजारियों को यहां ताज मालाबार होटल में पीएम से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां मोदी ठहरे हुए हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 24, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें