---विज्ञापन---

देश

‘भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत की तो…’, गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया है। गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने संबोधित किया। सेना के पराक्रम पर गर्व जताते हुए पीएम मोदी ने दुश्मनों को चेतावनी दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 31, 2025 14:36
केवड़िया में बोलते पीएम मोदी।

देशभर में शुक्रवार को सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में रहे। यहां उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सरकार के कामों पर जिक्र करते हुए कहा कि धारा 370 की बेड़ियां तोड़कर कश्मीर आज मुख्यधारा में शामिल हो गया है। आज पाकिस्तान और आतंकवाद के आकाओं को भी इस देश की असली ताकत का एहसास हो गया है। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा कि अगर किसी ने भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत की तो भारत घर में घुसकर मारता है।

पीएम मोदी ने केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कहा कि यह प्रतिमा सरदार पटेल और भारत की एकता व शक्ति के प्रति उनके दृष्टिकोण को एक यादगार श्रद्धांजलि है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में स्थापित यह प्रतिमा राष्ट्रीय गौरव और सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ’, ASEAN Summit में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को न केवल अपनी पार्टी और सत्ता अंग्रेजों से विरासत में मिली, बल्कि उसने गुलामी की मानसिकता को भी आत्मसात कर लिया। कुछ ही दिनों में, वंदे मातरम अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाएगा। 1905 में जब अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया, तो वंदे मातरम विरोध में हर नागरिक की आवाज बन गया। वंदे मातरम देश की एकता और एकजुटता की आवाज बन गया।

---विज्ञापन---

कहा कि अंग्रेजों ने वंदे मातरम के जाप पर प्रतिबंध लगाने की भी कोशिश की। अंग्रेज कभी सफल नहीं हुए। वंदे मातरम का जाप भारत के हर कोने में गूंजता रहा। लेकिन जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह कांग्रेस ने कर दिखाया। कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर वंदे मातरम के एक हिस्से को हटा दिया। इसका मतलब है कि कांग्रेस ने समाज को विभाजित भी किया और अंग्रेजों के एजेंडे को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: ‘स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में भारी उछाल, त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा’, मन की बात में बोले पीएम मोदी

First published on: Oct 31, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.