जापान: हिरोशिमा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले। यूक्रेन और रूस के बीच युद्व शुरू होने के बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने यह पहली मुलाकात है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन युद्ध दुनिया के लिए एक बड़ा मसला है। इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर है। मैं इसे सिर्फ एक मुद्दा नहीं मानता, बल्कि मेरे लिए यह अर्थव्यवस्था, राजनीति और मानवता का मुद्दा है।
तीन देशों की यात्रा का पहला चरण
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान के हिरोशिमा में पहुंचे हैं। जहां वे G-7 समिट में शामिल हुए। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हो चुकी है।
और पढ़िए – वायुसेना ने मिग-21 फाइटर की उड़ान पर लगाई रोकी, राजस्थान में क्रैश के बाद लिया गया यह फैसला
President Zelensky of Ukraine, welcome to Japan 🇯🇵 Great handshake 🤝 pic.twitter.com/6Gy5WUsVag
---विज्ञापन---— 田中伸幸@tanakas.eth (@name6less9) May 20, 2023
जेलेंस्की ने किया ट्वीट
इस बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी। उन्होंने लिखा, ‘जापान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है’। इसके साथ ही मैंने वार्ताकार को यूक्रेन के शांति सूत्र से जुड़ी अपनी पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी’। ‘मैं भारत को हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मंचों पर करने के लिए और यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं’।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात
बता दें पीएम मोदी जी-7 समिट में शामिल होने के लिए 19 मई को जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने जापान के पीएम फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इस बारे में पीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत की। पीएम अब जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें