---विज्ञापन---

देश

फिजी और भारत के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- भारत से गए 60,000 लोगों की मेहनत का फल

PM Modi Meeting With Fijian Prime Minister: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका भारत दौरे पर आए हैं। आज उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर साइन किए गए। पीएम मोदी ने इस दौरान संबोधित भी किया।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 25, 2025 15:19
PM Modi Meeting With Fijian Prime Minister
Photo Credit- ANI

PM Modi Meeting With Fijian Prime Minister: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। फिजी के पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान, राबुका को किताबें और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की गई। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज की बैठक में हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। हमने तय किया है कि फिजी के सुवा में 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।’ पीएम ने कहा कि ’19वीं सदी में भारत से गए 60,000 से अधिक गिरमिटिया भाई-बहनों ने मेहनत से फिजी की समृद्धि में योगदान दिया है।’

100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

पीएम मोदी ने कहा कि ‘फिजी में डायलिसिस यूनिट और समुद्री एम्बुलेंस भेजी जाएंगी। साथ ही वहां जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, जिससे सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां हर घर तक पहुंचाई जा सकें। इसके अलावा, सुवा में जयपुर फुट कैंप भी लगाया जाएगा। फिजी के सुवा में 100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।’ पीएम ने कहा कि ‘भारत और फिजी के बीच आत्मीयता का गहरा रिश्ता है। 19वीं सदी में भारत से गए 60,000 से ज्यादा गिरमिटिया भाई-बहनों ने फिजी के विकास में योगदान दिया है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gujarat: CM भूपेन्द्र पटेल की फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

‘किसी देश को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘भारत और फिजी एक स्वतंत्र, समावेशी, खुले, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने वाले देश हैं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री का ‘शांति के महासागर’ एक बहुत ही अच्छी सोच है। भारत और फिजी भले ही महासागरों से दूर हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएं एक ही नाव पर सवार हैं।’ PM ने कहा कि ‘हमारा मानना ​​है कि किसी भी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही किसी भी देश को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: ‘जहां अच्छा सौदा मिलेगा’ भारत वहां से तेल खरीदेगा, ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले रूस में भारतीय राजदूत?

First published on: Aug 25, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.