---विज्ञापन---

देश

ऑपरेशन सिंदूर पर तारीफ, जातीय जनगणना का प्रस्ताव…, पीएम मोदी की अगुवाई में एकजुट दिखा NDA

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हो रही है। जानकारी के अनुसार बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 25, 2025 14:47
PM Modi chair NDA meeting 2025
PM Modi chair NDA meeting 2025

एनडीए की रविवार को दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में 20 राज्यों के सीएम और 18 राज्यों के डिप्टी सीएम शामिल हुए। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना पर बधाई प्रस्ताव लाया गया। शिवसेना अध्यक्ष और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बैठक में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

ये सीएम मीटिंग में नहीं होंगे शामिल

बैठक में आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और पुडुचेरी के सीएम शामिल नहीं हुए हैं। दोनों सीएम व्यक्तिगत वजहों से शामिल नहीं हुए हैं। इससे पहले बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण, राजीव पवार और नागालैंड के सीएम नेफयू रियो ने किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर, जातीय जनगणना और एक साल…, पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन, जानें इसके सियासी मायने

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना के फैसलों को लेकर दो प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा बैठक में सभी राज्य अपनी एक योजना का प्रेजेंटेशन देंगे। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, सुशासन और बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर एनडीए अपनी एकता और नीतिगत दिशा को मजबूत करेगा। बैठक के जरिए बीजेपी विपक्ष को एनडीए की ताकत दिखाने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ेंः ‘अमेरिका के 9/11 जैसे घाव, हमने भी सहे…’, भारत के विरोधियों को शशि थरूर की दो टूक

First published on: May 25, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें