PM Modi Inaugurate Jammu Rail Division: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए 12ः30 बजे कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज जम्मू रेल डिवीजन तेलंगाना के चरलापल्ली स्टेशन का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। जम्मू रेल डिवीजन से इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आसपास के क्षेत्रों के विकास में भी मदद मिलेगी।
जम्मू रेल डिवीजन के बनने से 742 किलोमीटर लंबे जम्मू,उधमपुर, पठानकोट, भोगपुर, बटाला-पठानकोट, सिरवाल, पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लाॅक को फायदा मिलेगा। इस रेल डिवीजन से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी जम्मू रेल डिवीजन के अलावा तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल को 413 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
तेलंगाना में न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन
तेलंगाना का चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन इको-फ्रेंडली सुविधाओं से लैस हैं। इससे हैदराबाद, सिकंदराबाद, काचीगुड़ा जैसे टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला भी रखेंगे। यह ओडिशा और आंध्रप्रदेश के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधरेगी। इससे इलाके में सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।
ये भी पढ़ेंः Train Cancelled: 6 जनवरी को नहीं चलेंगी 25 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट
नमो भारत काॅरिडोर का किया उद्घाटन
बता दें कि पीएम ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत काॅरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में 12200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ेंः छोटी-सी चूक से 5 जिंदगियां खत्म, खबर पढ़कर ठंड से बचने को इलेक्ट्रिक ब्लोअर चलाकर सोना भूल जाएंगे