---विज्ञापन---

पीएम मोदी और जेलेंस्की ने किन मुद्दों पर की बात? सोशल मीडिया पर भी हुए दोनों के चर्चे

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज़ेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में शांति स्थापित करने में भूमिका निभाने की भी बात कही.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 23, 2024 22:07
Share :
Pm Modi In ukraine

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भारत आने का न्यौता भी दिया गया। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा प्रधानमंत्री 1992 के बाद पहली बार यूक्रेन गए हैं और इस मौके पर जेलेंस्की को भारत आने का न्यौता देना बनता था। इसी के साथ पीएम मोदी तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच संबंध स्थापित होने के बाद से यूक्रेन की राजकीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

जेलेंस्की के साथ मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन की जंग पर बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान जंग से नहीं निकलेगा बल्कि शांति वार्ता की जानी चाहिए। इस दौरान एस जयशंकर ने यूक्रेन को भारत से भेजी गई मानवीय सहायता पर भी बात की।

---विज्ञापन---

इस यात्रा की बड़ी बातें

1- मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात यूक्रेनी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस में हुई। इसके बाद कीव में ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही रूस के हमलों में मारे गए बच्चों को भी याद किया।

2- इस दौरान पीएम मोदी ने जंग में भारत के न्यूट्रल रुख को खारिज करते हुए कहा कि वो हमेशा शांति के पक्ष में रहे हैं। इसके बाद दोनों देशों ने कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग के लिए कई समझौतों पर भी साइन किए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… PM Modi के ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के क्या हैं मायने? जानें आखिर ये काम कैसे करेगा?

3- यात्रा के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरी यूक्रेन यात्रा ऐतिहासिक थी। मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरी करने के उद्देश्य से इस महान राष्ट्र में आया हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आदर सत्कार के लिए धन्यवाद देता हूं।


4- प्रधानमंत्री मोदी आज एक खास ट्रेन से कीव पहुंचे थे। यूक्रेन के साथ पीएम मोदी ने व्यापार, आर्थिक मुद्दों, रक्षा, औषधि, कृषि और शिक्षा पर बात रखी। इस मुलाकात की जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इनपर कुछ ही घंटों के अंदर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले।


5- जेलेंस्की की इंस्टाग्राम पोस्ट को 780,000 लाइक्स मिले थे, हालांकि मोदी के साथ नई पोस्ट को कुछ ही घंटों में 10 लाख से अधिक लाइक्स मिले। आपको बता दें कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर पीएम मोदी को किसी भी सरकार के प्रमुख से ज्यादा फॉलो किया जाता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 23, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें