---विज्ञापन---

देश

रोजगार मेले में 51000 युवाओं को मिलेगी जॉब, PM मोदी आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी 51,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत युवाओं को उनके भविष्य के लिए संबोधित भी करेंगे। 15वां रोजगार मेला पूरे देश में 47 जगहों पर आयोजित किया जाएगा।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 26, 2025 10:46
PM Modi News
PM Modi News

पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत देशभर के 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने वाले हैं। इस अवसर पर वह युवाओं को उनके भविष्य के लिए संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप ये 15वां रोजगार मेला पूरे देश में 47 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य देश के युवाओं को मजबूत बनाना और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

कई विभागों को किया गया शामिल

इस रोजगार मेले के माध्यम से चुने गए अभ्यर्थी देश के कई हिस्सों से शामिल होंगे हैं और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। इनमें लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, राजस्व विभाग, कार्मिक, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, रेल मंत्रालय और विभागों को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?

---विज्ञापन---

रोजगार मेला का उद्देश्य

रोजगार मेला केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त करना है। ये पहल न केवल युवाओं के लिए बेहतर करियर का अवसर प्रदान करती है, बल्कि देश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत बनाती है।

पहले भी आयोजित किया गया था रोजगार मेला

इससे पहले, 23 दिसंबर 2024 को पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार देश के युवाओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार और नौकरी मिली है। पीएम ने कहा था कि पिछले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को सरकारी मिली है। आज का युवा जोश और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि आज के समय में हर सेक्टर में युवा अपना नाम कमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

First published on: Apr 26, 2025 09:32 AM

संबंधित खबरें