---विज्ञापन---

PM Modi France UAE Visit: फ्रांस, यूएई में धड़ल्ले से होगा यूपीआई पेमेंट; जानें पीएम मोदी की यात्रा के खास प्वॉइंट्स

PM Modi France UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 15 जुलाई को अपनी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्राएं संपन्न कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात कीं। माना जा रहा है कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 16, 2023 16:25
Share :
PM Modi, PM Modi France UAE Visit, UPI payment

PM Modi France UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 15 जुलाई को अपनी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्राएं संपन्न कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात कीं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के साथ भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया है।

फ्रांस के साथ ये खास समझौते

फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी की उपस्थिति ने दोनों देशों के बीच बढ़ते मजबूत संबंध का संकेत दिया है। पीएम मोदी की यात्रा ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ को भी चिह्नित किया। यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार सहयोग में विविधता लाने के लिए मैक्रॉन के साथ भारत-फ्रांस सीईओ फोरम की बैठक में भाग लिया।

---विज्ञापन---

फ्रांस में यूपीआई का विस्तार

महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दोनों देश फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के उपयोग को लागू करने पर सहमत हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से लेकर भारतीय पर्यटकों को यूपीआई का उपयोग करके भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

26 राफेल खरीदने की योजना

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण लम्हा है। भारत 26 राफेल एम (समुद्री) लड़ाकू जेट और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां खरीदने की योजना बना रहा है। विशेष रूप से भारत पहले से ही 36 राफेल सी (वायु सेना) वेरिएंट का संचालन कर रहा है।

---विज्ञापन---

प्रवासी भारतीयों को मोदी का संबोधन

पेरिस पहुंचने पर फ्रांसीसी समकक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन यानी 13 जुलाई को ला सीन म्यूजिकल परफॉर्मिंग आर्ट्स सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सौ साल पहले भारतीय सैनिक यहां की रक्षा करते थे। फ्रांस का गौरव और अपना कर्तव्य निभाते हुए फ्रांस की धरती पर शहीद हो गए। और अब पंजाब रेजिमेंट ने 14 जुलाई को यहां की राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लिया। यह भी अपने आप में गौरव की बात है।

पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीएम मोदी फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

भारतीय छात्रों को मिलेगा ये खास वीजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घोषणा की कि फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले भारतीय छात्रों को अब पढ़ाई के बाद पांच साल का दीर्घकालिक वीजा दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय छात्र पढ़ाई के बाद यहां रह कर काम कर सकेंगे।

पीएम मोदी की यूएई यात्रा की मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के बाद यूएई की यात्रा की। यहां राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के बाद शनिवार को पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा समाप्त की।

यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में 2023 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ भी बैठक की। इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सतत विकास को आगे बढ़ाने के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली पर समझौता ज्ञापन

भारत-यूएई सहयोग में एक बड़े विकास के तहत भारतीय रिजर्व बैंक और संयुक्त अरब अमीरात के सेंट्रल बैंक के बीच स्थानीय मुद्रा निपटान (एलसीएस) प्रणाली पर एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया है, जो भारतीय रुपये (आईएनआर) और यूएई दिरहम के उपयोग को सक्षम करेगा।

अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली

शिक्षा के क्षेत्र में भारत-यूएई संबंधों को आगे बढ़ाते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी) संयुक्त अरब अमीरात में अपनी तरह का पहला कैंपस बनाएगा। यह मध्य पूर्व/उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए) क्षेत्र में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी होगा।

यूपीआई का एकीकरण

भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (आईपीपी) के एकीकरण की सुविधा के लिए भारत और यूएई के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। यह दोनों देशों – रुपे स्विच और यूएईस्विच के कार्ड स्विचों को आपस में जोड़ेगा। ताकि दोनों देशों के बीच लेनदेन की सुविधा को आरामदायक बनाया जा सके।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 16, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें