Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ेगी।
Vande Bharat Train is the symbol of the resolutions & capability of New India. It is a symbol of that India which has started on the path of rapid change – India which is restless for its dreams & aspirations; India which wants to reach its goal swiftly: PM Narendra Modi pic.twitter.com/JES5g5p4zU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 15, 2023
पीएम मोदी ने आर्मी डे की भी दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि आज आर्मी डे भी है। हर भारतीय को सेना पर गर्व है। राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, इसकी वीरता अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन नए भारत के संकल्पों और क्षमता की प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेजी से बदलाव की राह पर चल पड़ा है, भारत जो अपने सपनों और आकांक्षाओं के लिए बेचैन है; भारत जो अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल करना चाहता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो हर चीज का सर्वश्रेष्ठ चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है जो अपने सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है जो औपनिवेशिक मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
7 वंदे भारत में अब तक 40 लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा
पीएम मोदी ने बताया कि ‘वंदे भारत ट्रेन’ भारत में ही डिजाइन हुई और भारत में ही बनी है। ये देश की ट्रेन है। बीते कुछ ही वर्षों में 7 ‘वंदे भारत ट्रेनों’ ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है। इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के यात्रा समय को कम करेगी।
उन्होंने कहा कि आज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टा डोम कोच, किसानों की मदद के लिए किसान रेल, लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए फ्रेट कॉरिडोर, लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए 2 दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेनें हैं।