Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनाव आयोग इस साल अक्तूबर और नवंबर तक बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बिहार RJD, भाजपा गठबंधन समेत कई पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है। जातिगण समीकरण लगाकर लोगों को साधना शुरू कर दिया है। किसी पार्टी को अंदाजा भी नहीं होगी कि पीएम मोदी ने भी अब बिहार चुनाव में जनता को साधने का काम शुरू कर दिया।
पीएम मोदी इन दिनों 5 देशों की यात्रा पर हैं। फिलहाल वह त्रिनिदाद और टोबैगो देश में हैं। वहां पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में लोगों ने पीएम के सामने पारंपरिक भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति दी। बस फिर क्या मौका मिलते ही पीएम ने वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा किया। कैप्शन भोजपुरी में लिखते हुए यूपी-बिहार का जिक्र किया। जिसकी गूंज बिहार चुनाव तक सुनाई पड़ी। इसके अलावा पीएम ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को बिहार की बेटी भी बताया। साथ ही पीएम ने सोहारी पत्ताें पर डिनर करके बिहार से जुड़ाव दिखाया।
एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव !
बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा। pic.twitter.com/A6Huogo7CJ
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
यह भी पढ़ें: बिहार में 2 करोड़ लोग हो सकते हैं वोटर लिस्ट से बाहर! रिव्यू के लिए मांगे जा रहे ये डॉक्यूमेंट
भोजपुरी में लिखा यह कैप्शन
पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में लोगों ने ढोल-मजीरा बजाते हुए भोजपुरी चौताल प्रस्तुति की। पीएम मोदी ने ताली बजाकर लोगों का हौसला बढ़ाया। इस मौके की वीडियो साझा करते हुए पीएम ने लिखा, ‘एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव!, बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।’
Several people in Trinidad & Tobago have their roots in India. People of India consider Prime Minister Kamla Persad-Bissessar as a daughter of Bihar. pic.twitter.com/Jp3S5WArT3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
प्रधानमंत्री कमला को बताया ‘बिहार की बेटी’
पीएम मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्रेंड्स, कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी वहां जाकर भी आईं हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। साथ ही सभा में मौजूद लोगों के ज्यादातर पूर्वज बिहार से ही आए हैं। कहा कि बिहार की बिरासत भारत के साथ ही दुनिय का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, हायक एजुकेशन हो, बिहार ने सदियों पहले ऐसे अनेक विषयों में दुनिया को नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।
The dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar had food served on a Sohari leaf, which is of great cultural significance to the people of Trinidad & Tobago, especially those with Indian roots. Here, food is often served on this leaf during festivals and other special… pic.twitter.com/KX74HL44qi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
बिहार के सोहारी पत्ते पर किया डिनर
पीएम मोदी ने गुरुवार रात वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए। इस दौरान सभी को सोहारी पत्ते पर भोजन पसोरा गया। ‘सोहारी’ शब्द भोजपुरी भाषा से लिया गया है। जिसका अर्थ है “देवताओं के लिए भोजन।” यह शब्द घी से सनी चपटी रोटी (रोटी) को दर्शाता है। पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर इसकी तस्वीरें साझा कीं।
कैरेबियन देश में करीब आधी आबादी भारतीय
विदेश मंत्रालय के डाटा के अनुसार, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में करीब 13 लाख लोग रहते हैं। इनमें से करीब 45 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। 45 प्रतिशत लोगों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस, आज़मगढ़ के मूल निवासी हैं।
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में वोटबंदी की कोशिश कर रही BJP? देखें क्या कहती है News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट