---विज्ञापन---

‘आप लोग देश को जागरूक करने का आंदोलन शुरू करो…’ पीएम मोदी ने यूट्यूबर्स से ऐसा क्यों कहा?

PM Modi Appealed Youtubers Start Movement In Country: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूट्यूबर्स से एक अपील की। पीएम ने कहा कि स्वच्छता, डिजिटल भुगतान और वोकल फोर लाॅकल अभियान पर जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो। पीएम ने अपना उदाहरण […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 28, 2023 12:38
Share :
PM Modi Appealed Youtubers Start Movement In Country
PM Modi Appealed Youtubers Start Movement In Country

PM Modi Appealed Youtubers Start Movement In Country: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूट्यूबर्स से एक अपील की। पीएम ने कहा कि स्वच्छता, डिजिटल भुगतान और वोकल फोर लाॅकल अभियान पर जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो। पीएम ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे पिछले 15 सालों से यूट्यूब से जुड़े हुए हैं। पीएम ने 5 हजार से यूट्यूबर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली विषय सामग्री से इन सभी अभियानों को भी बल मिलेगा।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से मिली संतुष्टि

पीएम ने कहा कि मेरे चैनल पर हजारों वीडियो हैं लेकिन सबसे ज्यादा संतुष्टि मुझे तब हुई जब मैंने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैंने छात्रों से परीक्षा के दौरान तनाव, अपेक्षा प्रबंधन और उत्पादकता जैसे विषयों पर बात की। पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान पिछले 9 वर्षों में बड़ा अभियान बन गया है जिसमें हर कोई अपना अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहा है। पीएम ने कहा कि इस अभियान का देश की मशहूर हस्तियों ने समर्थन किया। पीएम ने कहा कि यूट्यूबर्स ने स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बना दिया।

लोगों को डिजिटल भुगतान करना सिखाएं

पीएम ने कहा कि दूसरा विषय डिजिटल भुगतान से जुड़ा है। यूपीआई की सफलता के कारण आज दुनिया के डिजिटल भुगतान में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 46 फीसदी हो गई है। यानी दुनिया के 46 फीसदी डिजिटल भुगतान भारत में हो रहे हैं। आप सब लोग अपने वीडियो के माध्यम से सरल भाषा में देश के लोगों को डिजिटल भुगतान करना सिखाएं।

वोकल फोर लोकल को ऐसे दें बढ़ावा

पीएम ने आगे कहा कि तीसरा विषय वोकल फोर लोकल है। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत सारे उत्पाद स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं। हमारे देश में कारीगरों के पास अद्भूत कौशल है। उन्होंने यूट्यूबर्स से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे ही उत्पादों से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर साझा करें जिससे इन उत्पादों को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके साथ ही भारत आर्थिक आधार पर भी समृद्ध होता चला जाएगा।

First published on: Sep 28, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें