---विज्ञापन---

PM मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख तय, जानें कब डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे और किन मुद्दों पर चर्चा संभव?

Donald Trump PM Modi Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर साथ-साथ नजर आएंगे। भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। उनके अमेरिका टूर की जानकारी सामने आई, जिसके अनुसार ट्रिप की तारीख भी फाइनल हो गई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 4, 2025 08:36
Share :
Donald Trump, PM Modi
Donald Trump, PM Modi

PM Modi America Tour Programme Scheduled: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर जाएंगे और उनका टूर प्रोग्राम भी फाइनल हो गया है। PM मोदी 12 फरवरी को अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे के लिए लिए रवाना होंगे और 13-14 फरवरी को वहीं पर रहेंगे।

अमेरिका टूर से पहले वे 12 फरवरी को फ्रांस में AI कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। फ्रांस से ही वे अमेरिका जाएंगे। हालांकि अभी तक इस प्रोग्राम को ऑफिशियली रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को फ्रांस में रहेंगे। यहां वे ग्रैंड पैलेस में समिट में हिस्सा लेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पड़े नरम! कनाडा को राहत, जानें US प्रेसिडेंट और जस्टिन ट्रूडो के बीच क्या डील हुई?

दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा संभव

HT की रिपोर्ट के अनुसार, 13 फरवरी को ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान ट्रंप मोदी के लिए डिनर भी रखेंगे। इसके बाद होने वाली मीटिंग में अमेरिका और भारत के बीच डेफेंस डील और रीजनल को-ऑपरेशन के मुद्दे पर बातचीत होगी। इडो-पैसिफिक मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। ट्रंप प्रशासन ने USAID को बंद करने के संकेत दिए हैं। अगर ट्रंप प्रशासन ऐसा करता है तो भारत पर इसका न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा। इस मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है।

---विज्ञापन---

14 फरवरी तक PM मोदी वाशिंगटन में ही रहेंगे तो इस उम्मीद है कि वह अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदायों के साथ मुलाकात भी करेंगे। कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ के मद्देनजर भारत अमेरिका के व्यापार पर बातचीत भी अब जरूरी हो गई है तो टैरिफ पर भी दोनों राष्ट्राध्यक्ष चर्चा कर सकते हैं। इन सभी के अलावा दोनों देशों के बीच अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर भी डिटेल में बातचीत हो सकती है और दोनों इस मुद्दे का मजबूत समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Microsoft Layoffs: नौकरी से निकाले जाएंगे कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू की छंटनी, लेटर में बताई वजह

USAID क्या है और क्यों होगी इस पर चर्चा?

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा की कि ट्रंप USAID कार्यक्रम को बंद करने के लिए मान गए हैं। ऐसी सूरत में भारत की बढ़ती आर्थिक वृद्धि पर इसका न्यूनतम असर पड़ेगा। यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने 70 साल पहले भारत में काम करना शुरू किया था।

यह संगठन संघर्षों से प्रभावित अन्य देशों को मानवीय सहायता प्रदान करता है और विकासशील देशों को विभिन्न तरीकों से मदद देता है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारत को USAID के जरिए 140 मिलियन डॉलर प्राप्त होने थे, जो भारत के 600 बिलियन डॉलर से अधिक के कुल बजट को देखते हुए एक मामूली राशि थी। इस बीच नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट और अन्य जगहों पर USAID से संबंधित सभी पेज हटा दिए गए हैं। इसलिए PM मोदी इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:चीन को सबसे बड़ा झटका! ट्रंप के टैरिफ से युआन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, 2 और देशों को नुकसान

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 04, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें