---विज्ञापन---

‘जम्मू में एक साल से अधिक समय से रह रहे लोग डाल सकेंगे वोट’, डिप्टी कमिश्रर के इस आदेश पर भड़की नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर: जम्मू में पिछले एक साल से अधिक समय से रह रहे लोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने इस संबंध में मंगलवार को एक आदेश जारी किया। उधर, डिप्टी कमिश्नर के इस आदेश का नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विरोध किया है। अभी पढ़ें – गुजरात में चुनाव प्रचार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 25, 2024 17:38
Share :
Sardarshahr Assembly By-election
Sardarshahr Assembly By-election

श्रीनगर: जम्मू में पिछले एक साल से अधिक समय से रह रहे लोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने इस संबंध में मंगलवार को एक आदेश जारी किया। उधर, डिप्टी कमिश्नर के इस आदेश का नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विरोध किया है।

अभी पढ़ें गुजरात में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए BJP ने कसी कमर, आज से 9 दिन तक पार्टी निकालेगी ‘गुजरात गौरव यात्रा’

---विज्ञापन---

आदेश में क्या कहा गया है

डिप्टी कमिश्नर ने सभी तहसीलदारों (राजस्व अधिकारियों) को उनके तहसील में एक साल से अधिक समय से रह रहे हर व्यक्ति को निवास का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश भेजा। इसके आधार पर व्यक्तियों के नाम को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। आदेश में ये भी कहा गया है कि मतदाता सूची के चल रहे विशेष संशोधन में कोई भी पात्र मतदाता न बचे।

बता दें कि यह पहली बार है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद चुनावी संशोधन किया जा रहा है। आदेश के अनुसार, आधार कार्ड, पानी/बिजली/गैस कनेक्शन, बैंक पासबुक, पासपोर्ट जैसे किसी भी दस्तावेज का उपयोग निवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया विरोध

उधर, डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेश का नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विरोध किया है। आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि सरकार के इस कदम का हमारी पार्टी विरोध करती है। भाजपा चुनावों से डरती है और जानती है कि वह बुरी तरह हार जाएगी।

बता दें कि अगस्त में तत्कालीन मुख्य चुनाव अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा था कि मतदाता सूची के विशेष संशोधन के बाद जम्मू-कश्मीर को बाहरी लोगों समेत करीब 25 लाख अतिरिक्त मतदाता मिल सकते हैं। उनके इस बयान का भाजपा छोड़ सभी दलों ने विरोध किया था।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का 34वां दिन, राहुल गांधी ने चित्रदुर्ग के चल्लाकेरे से शुरू की यात्रा

बता दें कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाल के जम्मू दौरे पर संकेत दिया था कि घाटी में अब जल्द ही चुनाव करवाए जाएंगे।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(www.onecrazyhouse.com)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 12, 2022 02:27 PM
संबंधित खबरें