---विज्ञापन---

‘हिन्दुस्तान और पाकिस्तान दोनों को हमें समझाना है’; PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने क्यों कही ऐसी बात?

PDP Chief Mehbooba Mufti Statement: सफीना बेग पर बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमें पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 7, 2024 16:37
Share :
PDP Chief Mehbooba Mufti (File Photo)
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती। फाइल फोटो

PDP Chief Mehbooba Mufti Statement (आसिफ सुहाफ, श्रीनगर): जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेता और PDP के फाउंडर मेम्बर रहे मुजफ्फर बेग ने अपनी पत्नी सहित PDP मे वापसी की है। PDP चीफ संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सैयद की 8वीं बरसी पर बिजबिहारा में कब्रिस्तान में हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस दौरान महबूबा मुफ़्ती ने कहा हम लोगों की आवाज़ हैं। हमें पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों को समझाना है। मुजफ्फर बेग अपनी पत्नी के साथ बिजबिहारा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान दंपति ने महबूबा मुफ्ती के साथ स्टेज शेयर की। वहीं महबूबा मुफ्ती ने वर्कर्स और नेताओं को संबोधित भी किया।

जम्मू कश्मीर को क्या चाहिए?

---विज्ञापन---

इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुफ़्ती साहब से कुछ तो सीखो। उन्होंने अलगवादियों को भी वो रास्ता दिया, जिस पर चलकर वे इज़्ज़त के साथ इस मुल्क में ज़िंदा रह सकें। मुफ़्ती साहब ने कभी गलत बात नहीं की, उन्होंने हमेशा एक ही झंडे को थमा, लेकिन कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को बाइज्जत अमन चाहिए। वह हमेशा अमन की बात करते थे। महबूबा ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि हम सरेंडर नहीं करेंगे, हम सफ़ेद झंडा नहीं उठाएंगे। अगर आप इज़्ज़त से बात करोगे तो हम भी आप की इज्जत करेंगे, मगर अगर आप डंडे से बात करेंगे, जैसा आपने बफलियाज पूंछ में किया तो वह नहीं चलेगा। PDP लोगों की आवाज़ है। हमें आवाज़ उठानी है। पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों को समझाना है कि मिलजुल के चलो, ताकि जम्मू कश्मीर में अमन रहे।

यह भी पढ़ें: Tehreek-e-Hurriyat: कैसे बना जम्मू कश्मीर का संगठन ‘तहरीक ए हुर्रियत’? 

---विज्ञापन---

महबूबा मुफ़्ती के सवाल 

महबूबा ने कहा कि मैं दिल्ली वालों से कहना चाहती हूं कि नॉर्थ ईस्ट में आपने नकसलियों से बात की, लेकिन यहां आप ने आम लोगों को आतंकी बना दिया। रोज पकड़ कर जेल में डाल दिया जाता है। आपने रोज NIA के छापे ED से डलवाये। क्या आप अपने लोगों के साथ ऐसा ही करते हैं? वहीं बेग और उनकी पत्नी सफीना बेग को लेकर महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि हमें पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए और इसके साथ महबूबा ने मुजफ्फर बेग और उसकी पत्नी का पार्टी में फिर स्वागत किया। हालांकि बेग और उनकी पत्नी ने पीडीपी में वापसी के कई सवालों पर चुप्पी साधी, लेकिन इन दोनों पति-पत्नी की लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीडीपी में वापसी को पार्टी के लिए बड़ा मोरल बूस्टर माना जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 07, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें