---विज्ञापन---

देश

Parliament Winter Session: इस हफ्ते के अंत में लोकसभा में हो सकती है वन्दे मातरम् पर चर्चा- सूत्र

Parliament Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ, जिसमें वोट चोरी और SIR के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्षी दल ने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है. केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों से सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की अपील कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके विपक्षी अपनी जिद पर अड़ा है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Dec 1, 2025 23:23
Parliament Winter Session LIVE Updates
18वीं लोकसभा के छठे शीतकालीन सत्र का आज पहला दिल है.

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज एक दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन में सत्र की 15 बैठकें लगेंगी, वहीं आज सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 10 बजे संसद भवन के हंस द्वार पर मीडिया को ब्रीफ किया. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सत्र के आयोजन को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 नवंबर सत्र लगाने की घोषणा की था.

सत्र में पेश किए जा सकते हैं ये बिल

बता दें कि आज से 18वीं लोकसभा का छठा और राज्यसभा का 269वां सत्र लगने जा रहा है, जिसमें इस बार कुछ अहम बिल पेश किए जा सकते हैं, जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025, दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2025, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 (एक ऑर्डिनेंस की जगह लेगा), निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक 2025, परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025, कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक (एसएमसी) 2025, बीमा कानून (संशोधन) विधेयक 2025, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक 2025, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025.

---विज्ञापन---

रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

बता दें कि बीते दिन केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को बुलाया गया था. यह बैठक दिल्ली में संसद भवन के कमरा नंबर 63 में हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. बैठक में केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें, वहीं विपक्षी दलों ने SIR और वोट चोरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. इसी मुद्दे पर आज सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---
18:30 (IST) 1 Dec 2025
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने दी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा, 'बिज़नेस एडवाइज़री कमेटी की बैठक में कल हमारी जब बैठक हुई थी तो उस बैठक में हमें किरेन रिजिजू द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आज 10 बजे तक वे हमें बताएंगे कि चुनावी सुधारों पर चर्चा होगी या नहीं... हमें उनसे ये बोलना है कि चुनाव सुधार ही सबसे अहम मुद्दा है... चुनाव सुधारों पर चर्चा होना बहुत जरूरी है। यदि इस पर चर्चा नहीं होगी तो हिंदुस्तान का लोकतत्र खत्म हो जाएगा.

17:43 (IST) 1 Dec 2025
लोकसभा में हो सकती है वन्दे मातरम् पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते के अंत में लोकसभा में हो सकती है वन्दे मातरम् पर चर्चा. लोकसभा में 10 घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया है. प्रधानमंत्री भी लेंगे चर्चा में हिस्सा.

16:01 (IST) 1 Dec 2025

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने राज्य सभा में कहा, विपक्ष की SiR पर चर्चा की मांग के लिए सरकार विचार कर रही है. हमें थोड़ा समय चाहिए, लेकिन हम तुरंत कोई फैसला नहीं ले सकते.

14:28 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही 3 बार स्थगित हुई. सदन की शुरुआत आते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. विपक्ष की मांग SIR पर सदन में चर्चा-बहस कराने और 12 राज्यों में चल रहे SIR को बंद करने की है, इसके लिए विपक्ष ने सदन शुरू होते ही सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी.

14:10 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई

2 बार स्थगित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई है और इस बार पीठासीन कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी हैं, वहीं विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. चेतावनी दिए जाने के बावजूद विपक्षी दल नारेबाजी कर रहा है और अपनी सीटें छोड़कर हंगामा कर रहा है. विपक्ष की मांग SIR पर बहस कराने और 12 राज्यों में चल रहे SIR को रद्द करने की है.

13:52 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री की स्पीच पर मनीष तिवारी का बयान

विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के ड्रामा नहीं, डिलीवरी वाले तंज पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बात रखती है, विपक्ष अपनी बात रखता है. विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है. चुनाव आयोग के पास पूरे भारत में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का आदेश देने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

13:37 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर आईं संसद

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद अपनी गाड़ी में एक कुत्ते को लेकर संसद आई. मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह कुत्ता काटने वाला नहीं है, काटने वाले और है संसद में. वो तो छोटा-सा है, गाड़ी में साथ आ गया.

13:23 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: चिराग पासवान की कांग्रेस को नसीहत

सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर आप कोई मुद्दा उठाना चाहते हैं, तो सदन का पटल उसके लिए ही है. आप विभिन्न माध्यमों से सदन में अपने मुद्दे उठा सकते हैं. लेकिन अगर आपका एकमात्र उद्देश्य हंगामा खड़ा करना और अपनी राजनीतिक छवि चमकाना है, तो यह सोच लोकतंत्र के खिलाफ है.

12:45 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री की स्पीच पर जयराम रमेश का बयान

प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच पर जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी संसद नहीं आते और लगातार उसके महत्व को कमजोर करते हैं. वह कभी विपक्ष से संवाद नहीं करते. फिर भी हर सत्र शुरू होने से पहले वह संसद भवन के बाहर खड़े होकर बड़े-बड़े बयान देते हैं और देश से अपील करते हैं कि विपक्ष रचनात्मक सहयोग करें, ताकि लोकसभा और राज्यसभा सुचारू रूप से चल सके.

अगर संसद सुचारू रूप से नहीं चलती तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की है, क्योंकि वह अपने जिद के चलते विपक्ष को जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने का अवसर ही नहीं देते. उन्हें हमेशा हर फैसला अपनी मर्जी से करवाना है और विपक्ष को अपनी बात रखने का न्यूनतम मौका भी नहीं देते. संसद शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री का बयान महज पाखंड है. सबसे बड़ा ड्रामेबाज ही यहां ड्रामे की बात कर रहा है.

12:26 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: शशि थरूर का बैठक में नहीं आने पर बयान

कल सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने इसे छोड़ा नहीं, मैं केरल से आ रहे विमान में था. कहीं बाहर से आ रहा था और मेरी मां भी मेरे साथ थीं.

12:17 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित की गई. हंगामे के बीच ही लोकसभा में ‘मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया गया.

12:12 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: अखिलेश यादव का SIR पर बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने संसद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि SIR को जानबूझकर ऐसे वक्त किया जा रहा है, जब शादियों का लग्न है और इस वक्त को इसीलिए चुना गया है, ताकि शादियों में व्यस्त लोगों के वोट कट जाएं. इतने BLO मर रहे हैं, जिनकी अब एक लंबी लिस्ट हो गई है, लेकिन किसी को भी उनकी चिंता नहीं है. यूपी में अभी कौन-सा इलेक्शन हो रहा है, जो SIR की इतनी जल्दीबाजी है, जो चीज आराम से की जा सकती है, वह जल्दीबाजी में क्यों की जा रही है?

12:04 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

लोकसभा सदन की कार्यवाही ठीक 12 बजे फिर से शुरू हुई, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नहीं आए, बल्कि उनकी जगह संध्या राय पीठासीन बनकर आईं और प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया, वहीं कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्षी दल ने अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी की.

12:02 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. नए सभापति के स्वागत में प्रधानमंत्री मोदी और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन के बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. इस बीच जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए विपक्ष के रवैये को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील विपक्ष से की.

12:00 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री के बयान पर प्रियंका गांधी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच पर कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्लियामेंट में जरूरी पब्लिक इश्यूज पर बात करना और उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है. ड्रामा का मतलब है, पब्लिक के लिए जरूरी इश्यूज पर डेमोक्रेटिक डिस्कशन न होने देना. मेरा सुझाव है कि हम इलेक्शन सिचुएशन, SIR और पॉल्यूशन जैसे जरूरी इश्यूज पर बात करेंगे तो ये डेमोक्रेसी के लिए बहुत जरूरी है. पार्लियामेंट किस लिए है? हम इन चीजों पर डिस्कस क्यों नहीं कर रहे हैं?

11:52 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: सभापति की तारीफ में बोले प्रधानमंत्री

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभापति महोदय को विश्वास दिलाता हूं कि इस सदन में बैठे सभी सदस्य, उच्च सदन की गरिमा बनाए रखते हुए, आपकी गरिमा का भी हमेशा ध्यान रखेंगे. मर्यादा बनाए रखेंगे. सभापति एक साधारण परिवार, एक किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. राजनीतिक क्षेत्र इसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाज सेवा रही है. वे समाज के लिए समर्पित रहे हैं. वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं जो समाज सेवा में रुचि रखते हैं.

11:22 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से अपील की कि वे प्रश्नकाल को बाधित न करें, लेकिन वे नहीं माने और नारेबाजी करते रहे. स्पीकर ने कहा कि विपक्ष सुनियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहा है, यह लेाकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है.

11:17 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है और सदन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आदरणीय सभापति का स्वागत करता हूं, आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और यह सदन के सभी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण है. सभापति का स्वागत करना गर्व का क्षण है. सदन की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं.

11:15 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में विपक्ष ने किया हंगामा

शीतकालीन सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा हुआ. स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का ऐलान किया, विपक्षी सांसद अपनी सीटों पर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे. विपक्षियों ने नारेबाजी करते हुए SIR पर बहस कराने की मांग की

11:08 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और सेशन शुरू करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद समेत मृतक सांसदों और मंत्रियों को श्रद्धांजलि दी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई. साथ ही वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम समेत अलग-अलग खेलों के विजेताओं को बधाई भी दी.

10:59 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: कांग्रेस को निराशा से उबरने की सलाह दी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए, मजबूत मुद्दे उठाने चाहिए. उन्हें हार की निराशा से उबरना चाहिए और दुर्भाग्य से कुछ दल ऐसे हैं, जो हार को पचा नहीं पा रहे हैं. मैं सोच रहा था कि बिहार के नतीजे आए हुए इतना समय हो गया है, तो शायद वे थोड़ा शांत हो गए होंगे. लेकिन कल जो मैंने सुना, उससे ऐसा लगता है कि हार ने उन्हें परेशान कर दिया है.

10:41 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री की जनता के मुद्दे उठाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से आग्रह किया है कि वे शीतलकानी सत्र में हार की घबराहट को बहस का आधार न बनने दें. जनप्रतिनिधि होने के नाते देश की जनता की जिम्मेदारी को निभाएं और अपेक्षाओं को पूरा करें. संसद देश के बारे में क्या सोचती है, देश के लिए क्या करना चाहती है, इस पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए. जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए.

10:33 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस को सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि सदन में नारे नहीं, नीति पर बल दें. सदन में नारे नहीं, चर्चा होनी चाहिए. सदन हंगामा करने की जगह नहीं है. नारे लगाने के लिए पूरा देश खाली पड़ा है. सदन को राजनीति करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. अपने राज्य में हो रही गतिविधियों की भड़ास निकालते हैं. अपनी रणनीति बदलें, टिप्स देने के लिए तैयार हूं. सांसदों को अभिव्यक्ति का अवसर दीजिए. अपनी पराजय और निराशा में सांसदों की बलि न चढ़ाएं. जनता के मुद्दे उठाएं, सरकार सहयोग करेगी, लेकिन ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए.

10:28 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: शीतकालीन सत्र को लोकतंत्र की सांसें बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक रस्म नहीं है. भारत ने लोकतंत्र को जिया है. लोकतंत्र का उत्साह और जोश बार-बार इस तरह व्यक्त किया गया है कि लोकतंत्र में विश्वास और मजबूत होता जा रहा है.

10:25 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: हंस द्वार पर PM मोदी का संबोधन

संसद के हंस द्वार पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. शीतकालीन सत्र से पहले उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए साल 2025 में भारत की उपलब्धियां गिनाई, वहीं शीतकालीन सत्र का एजेंडा भी बताया.

10:11 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: कांग्रेस के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में फ्लोर लीडर्स की अहम मीटिंग हुई. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, गौरव गोगोई, त्रुचि शिवा, प्रेम गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे, वहीं मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि SIR पर बहस चाहिए, नहीं तो सरकार को सहयोग नहीं करेंगे.

10:03 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: स्पीकर ओम बिरला पहुंचे संसद

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद पहुंच गए हैं. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जिससे पहले ओम बिरला ने अपील की कि संसद के सभी सदस्य सत्र के सफल संचालन में सक्रिय भागीदारी निभाएं और लोकतंत्र की परंपरा को मजबूत करें.

09:44 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: सत्र में 14 बिल पास कराएगी केंद्र सरकार

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होंगी. इस दौरान केंद्र सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने की है. सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी. 

08:55 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: सांसद संजय सिंह का कार्य स्थगन नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है और चुनाव आयोग के SIR: मनमाने ढंग से नाम हटाना, BLO की मौतें, मताधिकार से वंचित करना अनुच्छेद 14, 21, 326 के लिए खतरा पर चर्चा की मांग की है

08:29 (IST) 1 Dec 2025
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा सत्र की आज की कार्यसूची

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन के लिए लोकसभा की कार्यसूची आ गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम 1944 में केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025 पेश करेंगी.

First published on: Dec 01, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.