शिवसेना सांसद नरेश म्हसके ने चुनाव सुधारों को लेकर संसद में चर्चा पर कहा, "कांग्रेस, विपक्ष की दोहरी नीति है. महाराष्ट्र में वे मांग कर रहे हैं कि मतादात सूची में सुधार किया जाए और तब तक चुनाव न कराए जाएं. लेकिन जहां विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है वहां वे उसका विरोध कर रहे हैं, ये कांग्रेस की दोहरी नीति है. सरकार ने कभी नहीं कहा कि हम चर्चा नहीं करेंगे... सरकार ने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. आज BAC बैठक में तय हुआ कि मंगलवार, बुधवार को इसपर चर्चा होगी..."
Parliament Winter Session Day-2: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है और आज विपक्ष संसद के मकर द्वार पर SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा, वहीं दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में भी हंगामा होने के आसार हैं. बीते दिन सोमवार को सत्र का पहला दिन SIR को लेकर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया था. विपक्ष ने SIR पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा 2 बार स्थगित हुई.
प्रधानमंत्री मोदी की मीडिया ब्रीफिंग
बता दें कि शीतकालीन सत्र शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के हंस द्वार पर मीडिया ब्रीफिंग की थी, जिसमें उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए बयान दिए और सलाह दी कि संसद में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के विरोध में सारा दिन कांग्रेसियों की प्रतिक्रियाएं आती रहीं. जयराम रमेश ने तो यहां तक कह दिया था कि एक ड्रामेबाज ही ड्रामे की बात कर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी पाखंड करते हैं.
निर्मला सीतारमण ने पेश किए 3 बिल
बता दें कि सत्र के पहले दिन लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 3 अहम बिल पेश किए, जिनमें से मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 बिल पास हुआ. इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद शुल्क एक्ट 1944 में संशोधन करने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया. वहीं स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक 2025 भी सदन के पटल पर वित्त मंत्री ने रखा.
SIR के दूसरे चरण पर TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "...कल और आज उन्होंने कहा कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. दोपहर 2 बजे संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वे चर्चा करेंगे लेकिन वंदे मातरम, मणिपुर और अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद ही. 14 विपक्षी दल एकजुट हैं, हमने कहा है कि SIR के कारण कई लोगों की जान गई है. हमने 267 का नोटिस दिया है, और हम चाहते हैं कि सत्ता पक्ष कल या परसों घोषणा करे कि चर्चा कब होगी... लेकिन वे कोई समयसीमा बताने को तैयार नहीं हैं. मुझे लगता है कि वे शीतकालीन सत्र को भी मानसून सत्र की तरह ही बिताएंगे और कोई चर्चा नहीं करेंगे. हम बहुत नाराज़ हैं. इसलिए, हम सभी विपक्षी दलों की ओर से सदन से बहिर्गमन कर गए.
कार्य मंत्रणा परिषद की बैठक: 9-10 दिसंबर को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. 8 दिसंबर को सदन में वंदे मातरम पर चर्चा होगी.
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर राज्यसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, विपक्ष को टाइमलाइन पर ज़ोर नहीं देना चाहिए." राज्यसभा में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सदस्यों ने SIR पर रूल 267 के तहत नोटिस दिया था, और सदन को SIR पर चर्चा शुरू करनी चाहिए."
लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस तरह आज फिर सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई.
संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने आज दोपहर 3 बजे संसद भवन स्थित अपने कक्ष में संसदीय दल के नेताओं की बैठक बुलाई है. वहीं संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजीजू और अर्जुन राम मेघवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू के यहां सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, सपा, लेफ्ट के नेता शामिल हुए. बैठक में सदन को चलाने के लिए चर्चा हुई.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा द्वारा 'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा.
Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi writes to Rajya Sabha Chairman over her concern over 'Jai Hind' and 'Vande Mataram' related notification by Rajya Sabha pic.twitter.com/ttwncCW3wU
— ANI (@ANI) December 2, 2025
संसद भवन के बाहर आज INDIA गठबंधन ने SIR के विरोध में मजबूत प्रदर्शन किया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कह तो जाते हैं कि संसद भारत के लोगों का है, मगर जनता के जरूरी मुद्दों पर चर्चा से भागते रहते हैं. लोकतंत्र में मताधिकार से बड़ा जनता का मुद्दा क्या हो सकता है? इसलिए विपक्ष की मांग है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संसद में SIR पर गंभीर चर्चा हो. वोट से ही नागरिक के सारे अधिकार हैं और SIR साफ तौर पर देश के गरीबों और बहुजनों के वोट काटने और चुनावों को एकतरफा बनाने का हथियार है.
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा कल संसद में एक कुत्ते को लेकर आईं तो विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह वो चीजें हैं, जिन पर भारत इन दिनों चर्चा कर रहा है. मेरा मानना है कि कुत्ता आज मुख्य विषय है. बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की अनुमति नहीं है?
#watch | After Congress MP Renuka Chowdhury sparked a row by bringing a dog to Parliament yesterday, LoP, Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "I guess these are the things that India is discussing these days...""Dog is the main topic today, I believe. What did the poor dog do? Are… https://t.co/LPVYjlJk6t pic.twitter.com/uHHw3BJw1g
— ANI (@ANI) December 2, 2025
लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी को चलते कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. दूसरी ओर, विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक लिए स्थगित की गई है.
Rajya Sabha adjourned till 2 pm, following sloganeering by Opposition MPs demanding discussion over SIR. pic.twitter.com/pqhzGvVzy7
— ANI (@ANI) December 2, 2025
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है और इस बार अध्यक्ष पीठासीन पीसी मोहन हैं. वहीं विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी सांसद अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि SIR को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर किया जा सके. वे विपक्षी दलों से बात करके सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील कर सकते हैं.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए कार्यवाही स्थगित की गई है. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से हंगामा न करने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि विपक्ष सदन की गरिमा बनाए रखे.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज ठीक 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई और संसद के विशिष्ट बॉक्स में जॉर्जिया की संसद के चेयरमैन शाल पपुआ के नेतृत्व में उच्च स्तरीय संसदीय शिष्ट मंडल उपस्थित है, जो भारतीय संसद की कार्यवाही देखने के लिए आया है, लेकिन सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया है. सदन में विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी जारी है, वहीं प्रश्नकाल भी चल रहा है.
संसद में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. विपक्षी दल के सदस्य मकर द्वार पर एकजुट होकर SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस प्रोटेस्ट में समाजवादी पार्टी और टीएमसी के सांसद नहीं हैं. SIR पर नियम 267 के साथ चर्चा कराने की मांग विपक्ष ने की है.
It's pretty awesome how dancing makes robots less intimidating. Looking forward to seeing more nontrivial Machine Learning on these robots. Credit: Boston Dynamics. pic.twitter.com/wnB2i9qhdQ
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी ऐप पर स्थगन प्रस्ताव दायर किया. निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का एक अभिन्न अंग है. दूरसंचार विभाग का वह नोटिस, जिसमें स्मार्टफोन निर्माताओं और आयातकों को संचार साथी ऐप को इस तरह से प्री-लोड करने का निर्देश दिया गया है कि उसे हटाया न जा सके, इस मौलिक अधिकार का घोर अपमान है. इस तरह का आदेश व्यापक निगरानी को संभव बनाता है और नागरिकों की हर गतिविधि, बातचीत और निर्णय पर बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा उपायों या संसदीय निगरानी के निरंतर निगरानी का खतरा पैदा करता है.
संसद में SIR पर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार चुनाव सुधार पर विचार कर सकती है. केंद्र सरकार विकल्पों पर विचार कर रही है और गतिरोध खत्म करने के लिए बीच का रास्ता अपनाने का फैसला ले सकती है. विपक्ष की मांग नियम 267 के तहत SIR पर चर्चा कराने की है. संचार साथी एप पर किरन रिजिजू ने कहा कि हम विपक्ष से बात करेंगे. नए मुद्दे ढूंढ कर संसद नहीं चलने देना गलत है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने सत्र के पहले दिन लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक 2025 भी पेश किया था. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों पर सेस लगाने का प्रस्ताव है. तंबाकू और पान मसाला जैसे उत्पादों पर सेस लगाने का प्रस्ताव है. तंबाकू और पान मसाला पर वर्तमान में 28% GST लगता है. क्षतिपूर्ति सेस खत्म होने के बाद तंबाकू और संबंधित उत्पादों की बिक्री पर 40% GST और उत्पाद शुल्क लगेगा, जबकि पान मसाला पर 40% GST और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सेस भी लगेगा.
DMK के सांसद तिरुचि शिवा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन का नोटिस दिया है और देश में चुनावी प्रक्रियाओं को और मज़बूत बनाने के लिए चुनावी सुधारों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क एक्ट 1944 में संशोधन के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया, जिसमें सिगार/चुरूट/सिगरेट पर 5000 रुपये से लेकर 11000 रुपये तक उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव है. कच्चे तंबाकू पर 60-70% और निकोटीन के साथ-साथ सूंघने वाले उत्पादों पर 100% टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी है. अभी सिगरेट पर 5% क्षतिपूर्ति सेस और 2076 रुपये से लेकर 3668 रुपये सेस लगता है.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर हंगामा किया. आज दूसरे दिन भी विपक्ष ने पहले संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं सदन में भी विपक्ष आज फिर हंगामा कर सकता है. पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा था कि केंद्र सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष समय सीमा न थोपे.
VIDEO | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju tells the Rajya Sabha that the government is open to discussing SIR and electoral reforms, and that the Opposition’s demand for a debate is under consideration, while urging them not to impose a timeline.(Source: Third Party)… pic.twitter.com/cUzaatUKGk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025










