Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन और वाइस प्रेसिडेंट की मिमिक्री मामले में संसद में आज भी हंगामा हुआ। एक ओर जहां विपक्ष सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है तो वहीं सरकार वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ के व्यवहार की नकल करने के मामले में विपक्ष की आलोचना कर रही है। विपक्ष सदन के बाहर कह रहा है कि हमें संसद सुरक्षा चूक मामले में सवाल पूछने की सजा मिली है। तो वहीं सरकार कह रही है कि विपक्षी सांसदों का निलंबन वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ के व्यवहार की नकल करने पर किया गया है।
आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की इसके बाद दोनों सदनों को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर से विजय चैक तक मार्च निकाला। इस मार्च में निलंबित सांसद भी शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को इस मामले में अपना बयान देना चाहिए।
#WATCH | LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge says, "The PM is speaking everywhere including Varanasi but not in Lok Sabha and Rajya Sabha on (Parliament security breach incident). We condemn it. This is also a (breach of) privilege case due to the violation of… pic.twitter.com/z65dXk3XkP
— ANI (@ANI) December 21, 2023
---विज्ञापन---
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं सांसदों के निलंबन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को हंगामे के लिए निलंबित करना ठीक नहीं है। मायावती ने कहा कि बसपा समेत वे सभी दल जो विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्हें ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए। मेरा उन्हें सुझाव है कि भविष्य में किसे किसी जरूरत पड़ेगी यह किसी को नहीं पता है। एसपी इसका जीता जागता उदाहरण है।
#WATCH | BSP chief Mayawati says, "It is inappropriate for anyone to make unnecessary comments on all parties, including BSP, that are not a part of the Opposition alliance. My suggestion to them is that they should refrain from it because you can never say who will need whom in… pic.twitter.com/1k6MUcT3S3
— ANI (@ANI) December 21, 2023