Parliament Security Breach Lalit Jha Bengal Connection: संसद में 13 दिसंबर को आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर दो युवकों ने कनस्तर से पीला धुंआ छोड़ दिया। इसके बाद सांसदों ने युवक को पकड़ कर पहले तो जबरदस्त धुनाई की इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों के संसद के अंदर से वहीं 2 अन्य को संसद के परिसर से अरेस्ट कर लिया। इस मामले में कुल 6 आरोपी थी पुलिस अब तक 5 लोगों को पकड़ चुकी है वहीं एक आरोपी फरार है।
फिलहाल इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। इसमें पुलिस ने आज यूएपीए की धारा भी जोड़ दी है। वहीं फरार आरोपी ललित झा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग भी ले रही है। पुलिस कई टीमें जांच में जुटी है। अब तक की जांच में दिल्ली पुलिस ने फरार आरोपी ललित झा को लेकर कई खुलासे किए हैं। फरार आरोपी का बंगाल कनेक्शन सामने आया है।
After details of Neelam Singh Azad, her links to the Congress/I.N.D.I Alliance and Sudesh Goyat emerge, Manoranjan’s (who dropped in the Parliament well) father, speaks to the media. Among other things he says…
Quote
---विज्ञापन---He just had a mind to do good to everyone – poor and… https://t.co/I2PQvPNjQc pic.twitter.com/04nQrtjUTS
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 13, 2023
यह भी पढे़ें: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
जांच के लिए कमेटी गठित
इस बीच गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डायरेक्टर अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की है, जिसमें कई जांच एजेंसियों के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। मामले में अब तक 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
फरार आरोपी का बंगाल कनेक्शन आया सामने
पुलिस को लगता है कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता कोई अन्य भी हो सकता है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले संसद की रेकी की थी। संसद में हुए इस उत्पात का मास्टरमाइंड ललित झा फिलहाल फरार हैं। पुलिस को उसकी लोकेशन नीमराना में मिली थी। लेकिन टीम जब तक वहां पहुंचती उससे पहले ही वो वहां से फरार हो चुका था। इस बीच पुलिस की जांच में उसका बंगाल कनेक्शन भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार वह बंगाल के कई सामाजिक समारोह में नजर आ चुका है। वहीं एक सामाजिक समारोह के दौरान उसे कोलकाता में भी देखा गया था। इसके अलावा उसके लिंक कई एनजीओ से भी है। बंगाल के झाड़ग्राम और पुरुलिया में उसका बड़ा नेटवर्क भी है।