Parliament Security Breach : सदन की सुरक्षा में चूक के मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से दो आरोपियों ने संसद के अंदर और दो ने संसद के बाहर प्रदर्शन करते स्मोक कनस्तर से धुआं छोड़ा था। संसद के बाहर अमोल शिंदे के साथ प्रदर्शन करने वाली नीलम आजाद को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नीलम आजाद एक आंदोलनजीवी और कांग्रेस समर्थक है।
दो युवक मनोरंजन और सागर कर्नाटक की मैसूर सीट से सांसद प्रताप सिम्हा के विजिटर पास से संसद के अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद दोनों विजिटर गैलरी के जरिये टेबल पर पहुंचे और कूदने लगे। वहीं, संसद के बाहर नीलम आजाद के साथ अमोल शिंदे था, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर नीलम को लेकर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ नीलम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें लिखा है- ‘मिलिए आंदोलनजीवी नीलम आजाद से’। साथ ही नीलम का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें वह किसानों को संबोधित कर रही है।
यह भी पढ़ें : सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही आई सामने, नपे 8 सिक्योरिटी गार्ड
After details of Neelam Singh Azad, her links to the Congress/I.N.D.I Alliance and Sudesh Goyat emerge, Manoranjan’s (who dropped in the Parliament well) father, speaks to the media. Among other things he says…
---विज्ञापन---Quote
He just had a mind to do good to everyone – poor and… https://t.co/I2PQvPNjQc pic.twitter.com/04nQrtjUTS
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 13, 2023
BJP IT Cell desperately wants to divert attention from 2 facts:
1. There was a very serious breach in the security of Parliament.
2. The intruders who breached Lok Sabha security in a shocking manner had been given access to the Parliament by Pratap Simha, BJP MP from Mysuru.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 14, 2023
अमित मालवीय ने नीलम का राजनीतिक कनेक्शन किया उजागर
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा कि मिलिए नीलम आजाद से, जिसने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई। वह कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन की सक्रिय कार्यकर्ता है। नीलम आजाद एक आंदोलनजीवी है, उसे कई प्रदर्शनों और आंदोलन में देखा गया है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि किसने इन लोगों को भेजा? मैसूर सांसद से ही विजिटर पास लेने के लिए क्यों चुना? आतंकवादी अजमल कसाब ने भी कलावा पहना था, ताकि लोग गुमराह हो जाएं। यह भी एक ऐसी ही चाल है। देख लीजिए विपक्ष पार्लियामेंट को भी अपमानित करने से नहीं चूक रहा है।
अमित मालवीय ने आरोपी मनोरंजन को लेकर पूछे ये सवाल
अमित मालवीय ने अपने दूसरे पोस्ट में आरोपी मनोरंजन के पिता के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोपी के पिता के बयान को कोट को करते हुए लिखा कि उसका (मनोरंजन) इरादा गलत नहीं था। मैंने उसे कई बार कहा कि इंजीनियर हो, नौकरी करके समाज का भला कर सकते हो, लेकिन कुछ लोगों ने उसके दिमाग में गलत चीजें भर दीं। अमित मालवीय ने कहा कि आखिर किसने मनोरंजन के दिमाग में इस तरह के विचार भरे? उसे दिल्ली आने-जाने के लिए कौन हवाई टिकट देता था? उसने इस मामले में नीलम और लखनऊ के सागर शर्मा की कैसे मदद की? क्या मनोरंजन भी कांग्रेस और एसएफआई प्रायोजित आंदोलन में सक्रिय था?
ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी आईटी सेल
वहीं, कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने अमित मालवीय के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी तरह से बीजेपी आईटी सेल 2 प्रमुख तथ्यों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। पहला- संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी। दूसरा- मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा में घुसपैठ करने वाले आरोपियों को संसद में एंट्री की मंजूरी दी थी।