Parliament Security Breach Accused Says Electric Shocks Given To Confess : देश की संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में से 5 ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आरोपियों ने अपनी याचिकाओं में बड़ा दावा किया गया है कि अपराध और राजनीतिक संगठनों के साथ जुड़ाव कबूल करवाने के लिए उन्हें बिजली के झटके दिए गए थे। उन्हें 70 खाली पन्नों पर दस्तखत करने और एक राजनीतिक दल का नाम लेने के लिए मजबूर किया गया। बता दें कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है।
Five out of the six individuals accused in the parliament security breach case have submitted an application to the Patiala House court. They claimed in court that they were subjected to electric shocks to coerce confessions regarding the alleged crime and their affiliations with… pic.twitter.com/qK58S0gSln
---विज्ञापन---— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 31, 2024
क्या है संसद की सुरक्षा का मामला
13 दिसंबर 2023 को संसद भवन पर 2001 में हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर संसद भवन की लोकसभा में अप्रत्याशित घटना हो गई थी। यहां की विजिटर्स गैलरी से दो लोग लोकसभा चैंबर में कूद आए थे। इनके पास कुछ कनस्तर थे जिनसे रंगीन धुंआ निकल रहा था। मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद से संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्ष ने बड़े सवाल उठाए थे। बता दें कि इस पूरी घटना का संसद में विरोध करने की वजह से बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को राज्यसभा और लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था।
पांच आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने छह में से पांच आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की इजाजत भी दी थी। एक आरोपी नीलम आजाद ने टेस्ट देने से इनकार कर दिया था। बता दें कि मामले में शामिल बाकी पांच आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस घटना का मास्टरमाइंड ललित झा है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा के अंदर घुसने वाले मनोरंजन और सागर को भाजपा के नेता और सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से पास मिले थे। हालांकि, प्रताप सिम्हा ने इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा चरवाहा, देखें Viral Video
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी से चमके पहाड़, घाटी गुलजार
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन से आखिर क्यों अलग हो गए नीतीश कुमार