---विज्ञापन---

देश

संसद परिसर में स्मार्ट डिवाइस के इस्तेमाल पर लगे रोक, लोकसभा सचिवालय ने इन्हें बताया प्राइवेसी के लिए खतरा

Smart Gadgets Banned Lok Sabha Secretariat: लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से स्मार्ट गैजेट को प्राइवेसी के लिए खतरा बताते हुए संसद परिसर में इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की है. लोकसभा बुलेटिन के माध्यम से सांसदों को याद दिलाया गया कि संसद परिसर में स्मार्ट डिवाइस के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Dec 24, 2025 23:24
sansan parisar
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Smart Gadgets Banned Lok Sabha Secretariat: लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, स्मार्ट पेन, स्मार्ट घड़ियों जैसे डिजिटल उपकरणों के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. लोकसभा सचिवालय के द्वारा कहा गया है कि ऐसे उपकरणों के उपयोग से सांसदों की निजता प्रभावित हो सकती है और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन भी हो सकता है. लोकसभा बुलेटिन के माध्यम से सांसदों को याद दिलाया गया कि देश में अत्याधुनिक तकनीक वाले कई डिजिटल उपकरण जैसे स्मार्ट स्पेक्टेकल्स, पेन कैमरा और स्मार्ट वॉच आसानी से उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ उपकरणों का दुरुपयोग कर गोपनीय बातचीत, गतिविधियों या सूचनाओं को रिकॉर्ड किया जा सकता है.

लोकसभा बुलेटिन में सांसदों को दी चेतावनी

बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल सांसदों की निजता को नुकसान पहुंचा सकता है और संसदीय विशेषाधिकारों के उल्लंघन का कारण बन सकता है. लोकसभा सचिवालय ने कहा, सदस्यों से अनुरोध है कि वे संसद भवन परिसर के किसी भी हिस्से में ऐसे उपकरणों के उपयोग से परहेज करें, जिससे सुरक्षा, संसदीय विशेषाधिकार और सदस्यों की गोपनीयता से समझौता हो. गौरतलब है कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल आदि पर यह नियम पहले से लागू हैं. सांसदों के अधिकारों की रक्षा और संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यह निर्देश दोबारा जारी किए गए हैं.

---विज्ञापन---

संसद परिसर में ई सिगरेट को लेकर हो चुका है बवाल

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में टीएमएस सांसद के ई सिगरेट पीने से पहले विवाद हो चुका है. इस मामले में स्पीकर ओम बिरला को शिकायत भी पहुंची थी. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यह मामला संसद में उठाया था. उनकी शिकायत पर स्पीकर ने एक्शन लेने की बात भी कही थी. इसी तरह के मामले सामने आने और डिजिटल उपकरण के बढ़ते इस्तेमाल के चलते एडवाइजरी दोबारा जारी की गई है. ऐसे उपकरणों से संसदीय कार्यवाही प्रभावित होने की संभावना भी लोकसभा सचिवालय ने जताई है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 24, 2025 11:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.