---विज्ञापन---

संसद पर हमले का गुरुग्राम कनेक्शन आया सामने, दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला

Parliament attack Gurugram connection: दिल्ली पुलिस ने विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। आरोप है कि संसद भवन पर हमले के आरोपी विक्की के इसी मकान में रुके थे।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Dec 14, 2023 16:38
Share :
Parliament attack, Gurugram, Delhi Police, couple Arrested, Parliament attack news, Latest Update

Parliament attack Gurugram connection: 13 दिसंबर को संसद भवन पर स्मोक क्रैकर्स से हुए हमले का गुरुग्राम कनेक्शन सामने आया है। इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम को सेक्टर 7 एक्सटेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर-67 पर रेड कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। आरोप है कि संसद भवन पर हमले के आरोपी विक्की शर्मा के इसी मकान में रुके थे। फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी मौके पर घर में मौजूद बच्ची से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। दरअसल, 80/90 के दशक विक्की उर्फ जंगली फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। वहीं, आसपास के पड़ोसियों और आरडब्ल्यूए के प्रधान और महासचिव ने भी विक्की के चाल-चलन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

इसी मकान में ठहरे थे आरोपी

दरअसल, संसद भवन पर हुए हमले की पटकथा साइबर सिटी गुरुग्राम में ही लिखी गई थी। संसद पर हमला करने वाले आरोपियों में से पांच आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर 7 एक्सटेंशन के मकान नंबर-67 में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि यह पांचों आरोपी गुरुग्राम में रहने वाले विशाल उर्फ विक्की के दोस्त थे। विशाल अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ पिछले 18 वर्षों से गुरुग्राम के इसी मकान में रहता है। फिलहाल, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विशाल और उसकी पत्नी राखी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, अब गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- मद्रास High Court ने उस शख्स को क्यों दी जमानत जो IS में जाना चाहता था? हिंदू नेता की हत्या पर भी की विशेष टिप्पणी

एक्सपोर्ट कंपनी में ड्रॉइवर है विक्की

क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि विशाल उर्फ विक्की एक एक्सपोर्ट कंपनी में ड्रॉइवर की नौकरी करता था और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी रही है। यही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि संसद के हमले में शामिल पांचों आरोपी अलग-अलग समय पर गुरुग्राम के इसी मकान पर विशाल के घर पहुंचे थे। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार इस हमले के पीछे क्या कारण रहा।

पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं, संसद भवन में हुए स्मोक क्रेकर का कनेक्शन साइबर सिटी गुरुग्राम के रहने वाले विक्की शर्मा से सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को देर शाम हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। विक्की शर्मा पर आरोप है कि संसद भवन में हमले के आरोपी विक्की के घर गुरुग्राम में रुके थे। सेक्टर-7 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नम्बर-67 में विक्की अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है।

संसद भवन में हमला करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद जैसे ही उनके गुरुग्राम में रुकने की बात सामने आई तो, गुरुग्राम पुलिस की तमाम एजेंसियां सतर्क हो गईं और विक्की शर्मा के घर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पड़ोसियों की मानें तो विक्की झगड़ालू किस्म का व्यक्ति था।

विक्की का आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने

फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने विक्की शर्मा की बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वर्ष 1980 से 90 के बीच वह फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। इसके अलावा, पड़ोसियों ने भी विक्की के चाल-चलन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

वहीं, पड़ोसियों की मानें तो विक्की शराबी किस्म का व्यक्ति है। वह अक्सर पड़ोसियों से झगड़ा करता रहता था, जिसके चलते उसकी किसी से नहीं बनती थी तथा पड़ोस के लोग भी परिवार से कम ही बात किया करते थे। वहीं, संसद भवन पर हमला करने वाले विक्की के घर कब से रुके हुए थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

First published on: Dec 14, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें