India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को अपने एयरस्पेस में एंट्री करने की परमिशन दे दी है, तकि वह प्राकृतिक आपदा से गहराए संकट से जूझ रहे श्रीलंका तक मानवीय मदद और राहत सामग्री पहुंचा सके. पाकिस्तान ने 1 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब एक बजे श्रीलंका जाने के लिए भारत से इंडियन एयरस्पेस में एंट्री करने परमिशन मांगी थी, जिसे भारत सरकार ने मात्र 4 घंटे में मंजूर करते हुए शाम करीब 5:30 बजे रिप्लाई दे दिया. पाकिस्तान को ऑफिशियल रिप्लाई भेजा गया है.
Pakistan Navy’s Z-9CE helicopter in action — delivering relief and rescuing those stranded by Sri Lanka’s devastating floods 🇱🇰🤝🇵🇰 pic.twitter.com/BJKdPFEinW
---विज्ञापन---— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) November 30, 2025
नेक काम के लिए दी है परमिशन
यह मंजूरी मानवीयता दिखाते हुए दी गई है, जबकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है, लेकिन भारत ने इंसानियत दिखाते हुए श्रीलंका की मदद करने करने के नेक काम में योगदान दिया है. भारतीय अधिकारियों ने इस बारे में स्पष्टीकरण देकर पाकिस्तानी मीडिया में प्रसारित किए जा रहे उन दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत ने अपने एयरस्पेस में एंट्री देने से पाकिस्तान को मना कर दिया है.
VIDEO | Sri Lanka: Parts of Wattala remain inundated following heavy rainfall triggered by Cyclone Ditwah.#CycloneDitwah #WeatherUpdate #SrilankaWeather
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TMSdFdAOiA---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2025
श्रीलंका में ‘दित्वाह’ ने मचाई तबाही
बता दें कि श्रीलंका में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ ने तबाही मचाई है. तूफान के आने से हुई बारिश के कारण भीषण बाढ़ आई हुई है और तूफानी हवाएं चलने से तटीय इलाकों में घर तबाह हो गए हैं. करीब 334 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. भारत ने संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया और ऑपरेशन सागर बंधु चलाते हुए श्रीलंका को 53 टन राहत सामग्री भेजी. भारत ने कोलंबो में भारतीय नौसेना के 2 जहाजों से 9.5 टन आपातकालीन राशन पहुंचाया.
Thank You India 🇮🇳 🙏
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) December 1, 2025
India so far has donated 53 tons of relief materials to Sri Lanka after the floods.
🇮🇳 🇱🇰
India as a first responder will continue assistance as part of Operation Sagar Bandhu in Sri Lanka. pic.twitter.com/9cctxbnGex
इतनी राहत सामग्री भेजी है भारत ने
वायुसेना के 3 विमानों के जरिए टेंट, तिरपाल, कंबल, क्लीनिंग किट, खाने-पीने की तैयार सामग्री, दवाइयां और सर्जिकल उपकरण, 5 लोगों की मेडिकल टीम, बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 80 लोगों की टीम और बचाव (USAR) टीमों सहित 31.5 टन राहत सामग्री पहुंचाई है. इसके अतिरिक्त नई दिल्ली ने भारतीय नौसेना के जहाज सुकन्या (त्रिंकोमाली में) के जरिए 12 टन अतिरिक्त राहत सामग्री भेजी है, जिससे कुल राहत सामग्री 53 टन हो गई है.










