Seema Haider: पति छोड़कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी चर्चा में है। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और 26/11 हमले जैसा हमला करने की धमकी दी।
मुंबई पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें। क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है।
"Pakistani national Seema Haider must return": Unidentified person threatens Mumbai police of '26/11-like attack'
Read @ANI Story | https://t.co/1GX2X6yFl9#SeemaHaider #Pakistan #MumbaiPolice pic.twitter.com/JRc0mTR5mC
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2023
डकैतों ने हिंदुओं को अंजाम भुगतने की दी थी धमकी
पाकिस्तान के डकैतों ने बुधवार को भारत और उनके देश में रहने वाले हिंदुओं को सार्वजनिक धमकी दी है, जिसमें कहा गया है कि अगर सीमा हैदर को उसके मुल्क वापस नहीं भेजा गया, तो खून-खराबा होगा। ब्लूच डकैतों के एक समूह ने पाकिस्तान से एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर को उनके देश वापस नहीं भेजा गया, तो वे पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार करेंगे और उन्हें मार डालेंगे।
वायरल वीडियो में चार लोग नकाब पहने और राइफल थामे हुए पाकिस्तान में हिंदू आबादी को धमकाते नजर आ रहे हैं। कथित आतंकियों के ग्रुप के बीच में बैठा शख्स हिंदुओं को धमकियां दे रहा है। वीडियो में एक आदमी ने कहा कि हमारे शहर जखरानी की एक लड़की हाल ही में पाकिस्तान से दिल्ली गई है। भारत को यह समझना होगा कि अगर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो यहां रहने वाले हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
⚠️WARNING⚠️ STRONG LANGUAGE
Radicals from Pakistan-occupied Sindh warn to attack hindus, rape hindu women and harm their Mandirs in the wake of Pakistani woman, Seema migrating to India with kids and remarrying a Hindu.
According to inputs, local hindu population in Pakistan is… pic.twitter.com/GFUs6LUKVB
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 11, 2023
चार बच्चों संग नोएडा पहुंची सीमा
सीमा हैदर और नोएडा रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा के बीच PUBG खेलते वक्त इश्क हुआ। फिर इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि सीमा हैदर पहले दुबई फिर नेपाल होते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव 13 मई को पहुंच गई। उसने चिकन, मांस, मछली खाना छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। सीमा हैदर अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई है। उसे भारत में अवैध तरीके से रहने के आरोप में बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार तो यह मामला सामने आया है। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: ये तो बेकार का हुड़दंग कर रहे, पटना के लाठीचार्ज पर बोले डिप्टी सीएम, BJP से पूछा जॉब्स का हिसाब