---विज्ञापन---

देश

Pahalgam Attack: पापा को बचा नहीं पाई… लेकिन बच्चों की चीख ने जिंदा रहने की वजह दी, बेटी ने सुनाई आपबीती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में केरल के एन रामचंद्रन की मौत हो गई। उनकी बेटी आरती ने बताया कि वह पिता की लाश से लिपटी रही, लेकिन बच्चों की चीख सुनकर होश आया और उन्हें लेकर जंगलों में भागीं। ड्राइवर मुसाफिर और समीर ने उनकी मदद की जिन्हें आरती ने अपना भाई मान लिया। यह घटना दिल दहला देने वाली है, लेकिन साथ ही एक मां की हिम्मत और जज्बे की मिसाल भी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 18:45

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कथित तौर पर 26 लोगों की जान ले ली। इस हमले में केरल के एन रामचंद्रन की भी मौत हो गई। उनकी बेटी आरती ने जो बताया वह किसी की भी रूह को कांपने पर मजबूर कर देगा। एक तरफ पिता की लाश से लिपटी बेटी थी तो दूसरी ओर बच्चों की चीख थी जिसने उसे होश में लाया। ये कहानी सिर्फ एक हमले की नहीं, बल्कि एक मां की भी है जिसने अपनी हिम्मत से बच्चों को बचा लिया।

कैसे हुआ हमला?

आरती बताती हैं कि वह अपने पिता, मां, बच्चों और पति के साथ कश्मीर घूमने आई थीं। सोमवार को वे पहलगाम पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने दूर से गोलियों की आवाज सुनी, उन्हें कुछ गड़बड़ लगा। तभी उन्होंने देखा कि एक आदमी हवा में फायरिंग कर रहा है। उन्होंने तुरंत अपने पिता और बच्चों को जमीन पर लेटने को कहा।

---विज्ञापन---

पिता को बचा नहीं पाईं…

आरती ने कहा, “हम सब दौड़ने लगे। मेरी मां कार में बैठी थीं जो थोड़ी नीचे खड़ी थी। तभी एक बंदूकधारी आया और चिल्लाया कि सब जमीन पर लेट जाएं। उसने कुछ धार्मिक शब्द कहे और फिर मेरे पिता पर गोली चला दी।” आरती अपने घायल पिता से लिपट गईं और उसी वक्त आतंकी ने उन्हें बंदूक की बट से मारा।

बच्चों की चीख ने दी हिम्मत

आरती कहती हैं, “मैं पापा को पकड़े रही, उनके शरीर से खून बह रहा था। तभी मेरे दोनों छोटे बच्चे चिल्लाने लगे – ‘मम्मा चलो” यही पल था जिसने आरती को झकझोर दिया। उन्होंने महसूस किया कि अब पिता को बचाया नहीं जा सकता, लेकिन बच्चों को बचाना जरूरी है। इसके बाद वह बच्चों को लेकर जंगल के रास्ते भागीं।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों और ड्राइवर्स ने निभाया भाई का फर्ज

आरती ने बताया कि ड्राइवर मुसाफिर और समीर ने उनकी बहुत मदद की। “मैं उन्हें भाई मान चुकी हूं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मैंने उन्हें गले लगाकर कहा, आप मेरे भाई हो, अल्लाह आपको खुश रखे।” स्थानीय लोगों ने भी बचे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। आरती ने यह भी बताया कि उनकी मां को इस हमले की जानकारी नहीं थी। वह उन्हें होटल रूम तक ले आईं और टीवी कनेक्शन बंद करवा दिया ताकि उन्हें कुछ पता न चले। बुधवार की रात जब वे कोच्चि पहुंचीं तब भी मां को कुछ नहीं बताया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें