---विज्ञापन---

देश

सेना के निशाने पर ये 14 आतंकी, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की हिट लिस्ट

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की एक सूची जारी की है। दावा है कि ये पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करते हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 26, 2025 16:47
NSG and Paramilitary personnel Guar outside Jammu kashmir Armed Police Headquarter
जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस मुख्यालय के बाहर एनएसजी और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती। (फोटो क्रेडिट ANI)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब 17 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद से सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है और जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। इसी बीच खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। सूत्रों के अनुसार, 20 से 40 वर्ष की आयु के ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं, उन्हें पनाह देते हैं और रसद और जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान करके सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी

वहीं, सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं। पहचाने गए गुर्गों के कथित तौर पर 3 प्रमुख पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की सूचना है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) शामिल हैं। उनमें से 3 हिजबुल मुजाहिदीन से, 8 एलईटी से और 3 जेईएम से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं- आदिल रहमान डेन्टू (21), आसिफ अहमद शेख (28), अहसान अहमद शेख (23), हारिस नजीर (20), आमिर नजीर वानी (20), यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे (24), नसीर अहमद वानी (21), शाहिद अहमद कुटे (27), आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी (39), हारून राशिद गनई (32) और जाकिर अहमद गनी (29)।

---विज्ञापन---

आतंकी नंबर-1

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल रहमान डेन्टू, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सोपोर का कमांडर है। साल 2021 से वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है। वह सोपोर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी है। जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं।

---विज्ञापन---

आतंकी नंबर-2

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का आतंकी आसिफ अहमद शेख अवंतीपुरा का जिला कमांडर है। साल 2022 से यह लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

आतंकी नंबर- 3

अहसान अहमद शेख पुलवामा में सक्रिय है और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है। यह साल 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश है।

आतंकी नंबर-4

हरीश नजीर पुलवामा का आतंकी है और लश्कर-ए-तैयबा में सक्रिय आतंकी है। यह सुरक्षा बलों की रडार पर है।

आतंकी नंबर-5

आतंकी आमिर नजीर वानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और पुलवामा का सक्रिय आतंकी है।

आतंकी नंबर-6

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी यावर अहमद भट्ट भी पुलवामा में पूरी तरह से सक्रिय है। यह 2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है।

आतंकी नंबर-7

आसिफ अहमद खांडे शोपियां जिले का आतंकवादी है और जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। इस वक्त यह एक्टिव आतंकी के रूप में काम कर रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद कर रहा है।

आतंकी नंबर-8

इन स्थानीय आतंकी मददगारों की पहचान ऐसे समय में हुई है जब एजेंसियां ​​सीमा पार आतंकवाद को मदद पहुंचाने वाले समर्थन नेटवर्क को खत्म करने के प्रयास तेज कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि ये नाम एक बड़े खुफिया डोजियर का हिस्सा हैं, जिसका इस्तेमाल घाटी में आगे के हमलों को रोकने और आतंकी रसद को बाधित करने के लिए किया जा रहा है। एजेंसियां ​​इन 14 आतंकवादियों का उन 5 आतंकवादियों के साथ संबंधों का पता लगाने में जुटी हुई हैं, जिन्होंने 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के आसपास पहलगाम के पास बैसरन के सुरम्य घास के मैदान में 26 पर्यटकों की जान ली थी।

ये 14 आतंकी खोलेंगे पहलगाम आतंकियों के राज!

इन 14 स्थानीय सक्रिय आतंकवादियों की सूची जारी करना एक बड़ा कदम है, क्योंकि जांचकर्ताओं ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों सहित घातक हमले में शामिल पांच आतंकवादियों की पहचान की है। अधिकारियों ने पहले इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के तीन स्केच भी जारी किए थे, जिनमें आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का नाम शामिल है। घाटी के अन्य दो गुर्गों की पहचान आदिल गुरी और अहसान के रूप में हुई है। प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 26, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें