पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। इससे पाकिस्तान बौखलाया और उसने भी भारत के खिलाफ फैसले लिए। भारत का सबसे बड़ा और अहम फैसला ‘सिंधु जल समझौता’ को स्थगित करना माना जा रहा है। पाकिस्तान भी इसको लेकर काफी परेशान है। हालांकि पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि पाकिस्तान में नेता क्या-क्या बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तानी मंत्री की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारा पानी बंद करेंगे तो जंग के लिए तैयार हो जाएं। हमने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें चौक पर सजाने के लिए नहीं रखी हैं। ये हमने हिंदुस्तान के लिए रखी हैं। हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं, जिन्हें हमने मॉडल बनाने के लिए नहीं रखा है। हनीफ अब्बासी ने कहा कि किसी को यह नहीं पता कि हमने इन्हें पाकिस्तान में कहां रखा हुआ है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सभी परमाणु हथियारों का मुंह हिंदुस्तान की तरफ है।
“Pakistan’s nuclear missiles are not for decoration. They have been made for India,” threatens Railway Minister Muhammad Hanif Abbasi pic.twitter.com/UqCCRmpXx6
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) April 27, 2025
---विज्ञापन---
क्या बोले अफरीदी ?
वहीं क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने कहा है कि हमला होने के बाद भारत ने तुरंत पाकिस्तान का नाम ले लिया। ऐसा नहीं होना चाहिए था, सबूतों के साथ आना चाहिए था। लड़ाई-झगड़े का कोई कारण नहीं है। आतंकवाद का कोई भी समर्थन नहीं करता है। पड़ोसी मुल्क होते हैं तो इस तरह की चीजें होती रहती हैं।
Shahid Afridi says “Ladai-jagdhe ka koi reason hai nahi”
Pakistan’s Interior Minister & PCB Chairman Mohsin Naqvi denies any involvement..calling for a “neutral probe” and offering “full cooperation”
Same hollow words we’ve heard for decades.. pic.twitter.com/AvVnLHk25d
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) April 27, 2025
‘इस मामले की हो निष्पक्ष जांच’
वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि भारत में हुए हमले की हम जांच की मांग करते हैं। हम चाहते हैं कि कोई निष्पक्ष और स्वतंत्र टीम इस मामले की सच्चाई से जांच करे। हम इस तरह की जांच टीम का पूरी तरह से समर्थन करने के लिए तैयार हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके। पाकिस्तान हमेशा शांति और कानून का पालन करता आ रहा है।
‘सिंधु हमारी है और सिंधु हमारी ही रहेगी’
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु नदी इस्लामाबाद की है और हमेशा इस्लामाबाद की ही रहेगी। अगर पानी का बहाव रोका गया तो इसकी जगह “भारतीय खून बहेगा”। भुट्टो ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर “झूठे आरोप लगाए हैं” और सिंधु जल संधि के निलंबन पर अधिक ध्यान दिया है। जरदारी ने कहा, “मैं यहां सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहता हूं कि सिंधु हमारी है और सिंधु हमारी ही रहेगी, चाहे इस सिंधु में पानी बहे या उनका खून।”
“…. व्यापक युद्ध होगा”- पाकिस्तानी मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है। हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं। पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है। लश्कर-ए-तैयबा का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक थे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसकी मदद करते हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, “यदि कोई व्यापक हमला या ऐसा कुछ होता है, तो जाहिर है कि एक व्यापक युद्ध होगा।”
Reporter: “You do admit that Pakistan has a long history of supporting, training, funding these terrorist organizations”
🇵🇰 Pakistan Defense Minister: “Well, we have been doing this dirty work for the United States & West for three decades…”
— MenchOsint (@MenchOsint) April 25, 2025