लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की शुरूआत की और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी दी। राजनाथ सिंह के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई खड़े हुए और सरकार से कई सवाल पूछते हुए जवाब की मांग की।
इसी बीच एक मौका ऐसा आया जब रक्षा मंत्री पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई रोकने की अपील का जिक्र कर रहे थे तो कांग्रेस सांसद खड़े हुए और उन्होंने पूछा कि आपने कार्रवाई क्यों रोकी? राजनाथ सिंह ने सदन में कह रहे थे कि पाकिस्तान ने हार मान ली और कार्रवाई रोकने के लिए कहा। पाकिस्तान ने कहा कि अब बहुत हो गया, रोक दीजिए कार्रवाई।
आपने कार्रवाई क्यों रोक दी? राहुल गांधी का सवाल
इस पर राहुल गांधी खड़े हुए और रक्षा मंत्री से पूछा कि तो आपने कार्रवाई क्यों रोक दी? जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि बता रहे हैं। एक बार आप पूरी बात सुन लें, फिर आप सवाल पूछना, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।
राजनाथ सिंह : पाकिस्तान ने हमसे कार्यवाही रोकने को कहा,
---विज्ञापन---राहुल गांधी: तो आपने कार्यवाही रोकी क्यों?
🎯🎯🔥🔥#RahulGandhi #RajnathSingh pic.twitter.com/w2aOtfrEYP
— Alok Sharma (@Aloksharmaaicc) July 28, 2025
वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि भारत में सिर्फ 35 राफेल जेट हैं और अगर उनमें से कुछ को मार गिराया गया है, तो मुझे लगता है कि यह एक बड़ा नुकसान है। इसके साथ ही उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के बयान का जिक्र कर कहा कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को हवाई हमले में शुरुआती नुकसान हुआ है लेकिन उन्होंने इस पर अधिक जानकारी देने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें : क्या है ‘ऑपरेशन महादेव’ के नाम के पीछे की वजह? सेना ने लिया पहलगाम का बदला!
गोगोई ने इस पर कहा कि देश जानना चाहता है, पहलगाम हमले को 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन यह सरकार आतंकवादियों को क्यों नहीं पकड़ पाई? उन्होंने कहा कि हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए। हमें यह बात सिर्फ जनता को ही नहीं, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है।